IND vs SA T20 World Cup: आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार (29 जून) की रात टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऐहितासिक जीत हासिल की. टीम इंडिया की जीत के बाद देर रात  छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी जश्न का माहौल देखने को मिला. जगदलपुर शहर के साथ-साथ पूरे बस्तर संभाग में देर रात युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों पर नाचते झूमते हुए नजर आए. 


पूरे बस्तर संभाग में जश्न का माहौल देखने को मिला. इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए फाइनल मुकाबले को लेकर जगदलपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर मैच देखने के लिए स्क्रीन लगाई गयी थी. बारिश के बावजूद युवाओं में इस मैच को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ और मैच के आखिरी पल तक स्क्रीन के सामने डटे रहे. 


टीम इंडिया की जीत पर झूम उठे क्रिकेट प्रेमी
फाइनल मुकाबले में जैसे ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल की, खुशी से क्रिकेट प्रेमी झूम उठे और पूरे शहर में आतिशबाजी शुरू कर दी. इस दौरान सभी वर्ग, समुदाय के लोग तिरंगे को लेकर झूमते नजर आए. शहर के सबसे खास जगह दंतेश्वरी मंदिर के सामने हजारों की संख्या में शहरवासी देर रात तक झूमते गाते और आतिशबाजी करते नजर आए.


जगदलपुर में देर रात दिखा जश्न का माहौल
टी20 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत को लेकर रविवार (29 जून) सुबह से ही बस्तर में क्रिकेट प्रेमियों ने तैयारी शुरू कर दी थी. फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा और दुआएं करते नजर आए. युवाओं का कहना था कि पहली बार 2007 में इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, इसके बाद लंबे अर्से से टी20 विश्वकप फाइनल में इंडिया को जीत हासिल नहीं हुई है. 


इसलिए सभी चाहते थे इस बार हमारी टीम इस वर्ल्ड कप को जीतकर लाए और आखिरकार इंडिया टीम के खिलाड़ियों ने यह कर दिखाया. सभी खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से न सिर्फ वर्ल्ड कप जीता बल्कि देश के करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है. भारत की जीत के साथ ही युवाओं की खुशी दोगुनी हो गई है. 


जश्न में डूबे लोगों की सुरक्षा में पुलिस रही मुस्तैद
पूरे जगदलपुर शहर के साथ ही बस्तर संभाग जश्न में डूबा हुआ है. इधर देर रात भारत की जीत को लेकर हजारों की संख्या में मंदिर के सामने पहुंचे बस्तरवासियों के जश्न को देखते हुए पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई थी. हालांकि कहीं भी हुड़दंग जैसे स्थिति नहीं पैदा हुई, फिर भी पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रही. युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की और देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर पूरी रातभर जमकर झूमते नजर आए.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप- 'नेता रतन दुबे हत्याकांड में आदिवासियों को निशाना बना रही BJP', चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी हत्या