Chhattisgarh: नक्सलगढ़ के युवाओं ने 'हर घर तिरंगा' अभियान पर बनाया वीडियो, नक्सल मुक्त बस्तर का दिया संदेश
Independence Day: हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीण डाक सेवक गांव में घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा उपलब्ध करवा रहे हैं. कई लोगों को यह नहीं पता कि डाकघर में मात्र 25 रुपये में तिरंगा मिल रहा है.
Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र परलकोट के युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान पर एक वीडियो एलबम बनाया है जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में डाकघर में 25 रुपये में तिरंगा मिलने की जानकारी दी है. करीब साढ़े 3 मिनट के इस वीडियो में गरीबी, किसानी, पैसों की किल्लत और कम रुपए में डाकघर में तिरंगा मिलने की जानकारी दी गई है.
नक्सल क्षेत्र के युवाओं के द्वारा बनाए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद भी किया जा रहा है, इस वीडियो में परलकोट के स्थानीय युवक युवती और ग्रामीण डाक सेवकों ने काम किया है.
नक्सल भय से ग्रामीण घरों में नहीं लगाते थे तिरंगा
दरअसल, बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाक़ो में नक्सल दहशत कम होने से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से भी मनाया जा रहा है. इन इलाकों के लोग भी अब खुलकर तिरंगा लहरा रहे हैं. नक्सलियों द्वारा इस दिन को 'काला दिवस' के रूप में मनाने के चलते इस क्षेत्र के रहवासी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाने से डरते थे. लेकिन अब इसी क्षेत्र के युवा हर घर तिरंगा अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं, युवाओं ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एक वीडियो एल्बम बनाया है, जिसकी जमकर तारीफ भी हो रही है. बताया जा रहा है कि यह सभी युवा कांकेर के जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परलकोट के सीताराम गांव के हैं. इसी गांव में वीडियो को शूट किया गया है. पखांजूर के ही एक युवक राजेश हलदर ने स्क्रिप्ट लिखी है.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय डाक विभाग देश के अंतिम व्यक्ति तक तिरंगा पहुंचाने के उद्देश्य से देश के सभी डाकघर में 25 रुपये में तिरंगा उपलब्ध करवा रहा है. इसी थीम पर वीडियो एल्बम बनाया गया है. साथ ही नक्सल मुक्त बस्तर का भी संदेश दिया गया है.
डाकघरों से तिरंगा लेने की युवाओ ने की अपील
युवाओं ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीण डाक सेवक गांव में घर-घर जाकर लोगों को मात्र 25 रुपये में तिरंगा उपलब्ध करवा रहे हैं. हालांकि, कई लोगों को यह नहीं पता कि डाकघर में मात्र 25 रुपये में तिरंगा मिल रहा है. इसलिए वीडियो के माध्यम से लोगों को यह जानकारी भी दी जा रही है. युवा राजेश हलदर ने बताया कि इस तिरंगा अभियान के तहत कांकेर जिले के परलकोट उप संभाग के जीडीएस कर्मचारियों ने वीडियो में लोगों को जागरूक किया है.
साथ ही डाक विभाग को लेकर भी एक संदेश जारी किया गया है कि बस्तर के अंदरूनी इलाकों में जहां आज भी कोई सुविधा नहीं पहुंच पाई है. जहां बरसात के दिनों में नदी में पानी भर जाने से गांव तक पहुंच पाना भी मुश्किल होता है, ऐसी जगह में लोगों की जिंदगी नाव के सहारे चलती है और ऐसे में डाक विभाग न केवल विभागीय सेवाएं दे रहा है. बल्कि हर घर तिरंगा अभियान से गांव के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने के साथ जागरूक भी कर रहा है. इधर नक्सलगढ़ के युवाओं के द्वारा बनाए गए इस वीडियो की जमकर सराहना हो रही है. यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र के युवाओं ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर इस तरह का वीडियो एल्बम बनाकर लोगों को जागरूक किया है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: चुनाव से पहले जगदलपुर दौरे पर आएंगे CM बघेल, बस्तर के युवाओं से करेंगे भेंट, जानें प्लान