75th Independence Day: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 2 साल से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर खास आयोजना नहीं किया जा रहा था. इस बार धूमधाम से प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए जिलेवार मंत्रियों और संसदीय सचिव को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड (Raipur Police Parade Ground) में ध्वजारोहण करेंगे और राज्यपाल अनुसूइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) राजभवन में ध्वजारोहण करेंगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.


छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. इसके लिए पुलिस परेड ग्राउंड को सजाया जा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा. इसमें कैबिनेट मंत्री और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम का संदेश पढ़ेंगे.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh New Transfer Policy: छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पॉलिसी जारी, जानें- कैसे होगा जिला और राज्य स्तर पर तबादला?


कैबिनेट मंत्री इन जिलों में फहराएंगे तिरंगा


स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव सरगुजा, कृषि और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे दुर्ग, गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा, महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार मुंगेली और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे.


जानिए संसदीय सचिव कहां फहराएंगे तिरंगा?


इसी तरह संसदीय सचिव रेखचंद जैन बीजापुर, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर महासमुंद, संसदीय सचिव डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव यू.डी. मिंज जशपुर, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय बलौदाबाजार, संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज बलरामपुर, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू धमतरी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय गरियाबंद, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद कोण्डागांव, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े कोरिया, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी नारायणपुर, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव बस्तर, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे.


ये भी पढ़ें- Bilaspur News: मंत्री टी एस सिंहदेव के रिश्तेदार की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, बीजेपी ने की जांच की मांग