एक्सप्लोरर
Advertisement
Independence Day 2022: 43 पुलिस अफसरों को करेंगे सम्मानित सीएम भूपेश बघेल, 3 बेस्ट गौठानों को देंगे पुरस्कार
Independence Day 2022: पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस का उत्साह फीका पड़ जाता था, लेकिन, इस बार पूरे प्रदेश में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला किया गया है.
Independence Day 2022: आजादी के 75 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की 3 सर्वश्रेष्ठ गौठान को पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके अलावा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा.
दरअसल पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस का उत्साह फीका पड़ जाता था, लेकिन, इस बार पूरे प्रदेश में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला किया गया है, इसलिए सभी जिलों में तैयारी चल रही है. जिला मुख्यालयों में मंत्री और संसदीय सचिवों को तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित की जाएगी. समारोह के पहले जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Kanker News: विश्व आदिवासी दिवस पर कांकेर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, जिलेवासियों को दी ये बड़ी सौगात
13 प्लाटून करेंगी मार्च पास्ट
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड पर गौरव राम प्रवेश के नेतृत्व में 13 प्लाटून मार्च पास्ट करेंगी. परेड के टू आई सी मनोज कुमार मंडावी होंगे. सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरुष और महिला प्लाटून, छत्तीसगढ़ पुलिस, नगर सेना की पुरुष और महिला प्लाटून और एन सी सी की बालक और बालिका प्लाटून के साथ पुलिस बैंड प्लाटून भी मार्च पास्ट में शामिल होंगी.
43 पुलिस अधिकारियों को दिए जाएंगे पदक अलंकरण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में 43 पुलिस अधिकारियों को पदक अलंकरणों से सम्मानित करेंगे. समारोह में भारतीय पुलिस पदक, पुलिस वीरता पदक, पुलिस पदक, सुधारात्मक सेवा पदक, केंद्रीय गृह मंत्री मेडल और राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे. राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना सुराजी गांव योजना के तहत बनाए गए गौठानों में से पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 गौठानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के केसरा, रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के चटौद और कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखं के डौण्डे हरनगढ़ गौठान को 50-50 हजार रुपये की राशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सीएम भूपेश बघेल सम्मानित करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion