Independence Day 2024: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण, नक्सलियों को दिया शांति वार्ता का न्योता
Happy Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर नक्सल प्रभावित बस्तर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगदलपुर के लाल बाग मैदान में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

Independence Day 2024 in Bastar: बस्तर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर जगदलपुर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने जनता के नाम संदेश में अपने संबोधन के दौरान सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
उपमुख्यमंत्री विजय शर्माने बस्तर के आदिवासी अंचलों में बीजेपी सरकार के जरिये किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
डिप्टी सीएम की तीन लेयर की सुरक्षा
इसके अलावा लोकसभा चुनाव में बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली घटना में शहीद जवानों के परिवार वालों से भी मुलाकात की.
बस्तर संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से डिप्टी सीएम के प्रवास के मद्देनजर मैदान के चारों ओर तीन लेयर की सुरक्षा के साथ बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शहर की गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और आम लोग शामिल हुए.
माओवादियों से शांति वार्ता की अपील
ध्वजारोहण के बाद मीडिया से चर्चा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर माओवादियों से शांति वार्ता की अपील की. उन्होंने कहा कि बस्तर तेजी से बदल रहा है और इसका प्रमाण यह है कि जिस बच्चे के माता-पिता की हत्या नक्सलियों ने की है वे झंडा फहरा रहे हैं.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "जिस व्यक्ति ने आईईडी ब्लास्ट में अपने पैर गवाए हैं, वह ध्वजारोहण कर रहे हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलवाद से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों की मानसिकता तेजी से बदल रही है."
डिप्टी सीएम ने बांग्लादेश के मुद्दे पर क्या कहा?
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा सबके सामने है. इस पर कांग्रेस का बयान नहीं आना भी अजीब है, जबकि सारी हकीकत देखने के बाद भी शायद उन्हें इस बात का डर है कि इससे उनका वोट बैंक प्रभावित हो सकता है."
विजय शर्मा ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर मौन रहना सबसे ज्यादा हैरान करता है. भारत विभाजन के बाद और बांग्लादेश में हो रही हिंसा से सब कुछ साफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' एक अच्छी सोच है और इससे देश का फायदा होगा. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले दिनों में तेजी से विकास कर करने का दावा किया.
23 को छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह
डिप्टी सीएम ने कहा, "नक्सलवाद से मोर्चे पर बातचीत को लेकर सरकार सकारात्मक सोच रखती है और नक्सली समस्या के समाधान की कोशिश कर रही है." उन्होंने कहा, "नक्सलवाद की समस्या पर समीक्षा बैठक को लेकर आगामी 23 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं."
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर क्या बोले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय? पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

