Republic Day 2023: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बोलीं- खत्म हुई नक्सल गतिविधियां, हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे नक्सली
India 74th Republic Day: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास की वजह नक्सल गतिविधियां रुक गई है. नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं.
26 January: देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) की राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey ) ने पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर अपने संदेश में उन्होंने राज्य सरकार के कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में अब नक्सल गतिविधियां रुक गई है. नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं.
सरकार कर रही है राज्य का सर्वांगीण विकास
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं ने प्रदेश की जनता को सशक्त करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी सेक्टरों के विकास के लिए नई सोच के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी सरकार सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है.
प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचा विकास का संदेश
उन्होंने कहा कि सरकारी की कोशिशों की वजह से प्रदेश के कोने-कोने में में विकास और समृद्धि का संदेश पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम संस्थान और स्कूल प्रदेश के दूरदराज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक में खोले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि राज्य में नक्सल गतिविधियां थम गई है और नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस पर खुशी जताई की सूबे में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत की जा रही है.
राज्य सरकार की योजनाओं को सराहा
अपने भाषण में राज्यपाल उइके ने राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता को विस्तार से बताया. उन्होंने इस मौके पर खास तौर से धान उठान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना और गोधन न्याय योजना का खास उल्लेख किया.
चार साल में 20 हजार करोड़ का हुआ निवेश
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पिछले चार साल के दौरान राज्य में 1,856 औधोगिक यूनिट्स की स्थापना हुई, जिसके जरिए राज्य में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि इस निवेश से 34000 लोगों को रोजगार के मौके मिले हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने अलग-अलग निवेशकों के साथ 93 हजार करोड़ के 186 एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि इस एमओयू के धरातल पर उतरने से 1 एक लाख 14 हजार लोगों को रोजगार के औसर मिलेंगे.
गोधन न्याय योजना की जमकर की तारीफ
राज्यपाल उइके राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना के हतह गाय के गोबर और गोमूत्र खरीदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस युनिक पहल की अब राष्ट्रीय स्तर पर अनुसरण किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस योजना से जुड़े गाय के गोबर विक्रेता, गौ उत्थान कमिटी और स्व सहायता समूहों ने अब तक 362 करोड़ रुपये की कमाई की है.
राज्य सरकार स्थापित करेगी गौठान
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 11,267 गांवों में गौठान (आश्रय स्थल, जहां गोबर खरीदा जाता है) की स्थापना को मंजूरी दे चुकी है. इसके तहत 300 गौठानों के विकास किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि गौठान को ग्रामीण औद्य़ोगिक पार्क के तौर विकसित किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा गौठान पर गाय की गोबर से पेंट और बिजली उत्पादन का काम भी किया जा रहा है.
रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर राज्यपाल ने ध्वजारोहण करने की. इसके बाद अलग-अलग सुरक्षा बलों के दल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.इसके साथ ही इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया.
ये भी पढ़ेंः Bastar: सीएम भूपेश बघेल बोले- रेप पीड़िता के परिवार मिलेगी पूरी सुरक्षा, आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार