एक्सप्लोरर

MP Politics: विधानसभा चुनावों में उलझती दिख रहा I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों की एकता, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

I.N.D.I.A. Alliance: सियासी जानकारों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के लोग अगर विधानसभा में समझौता नहीं करते, तो लोकसभा में इनका कोई असर नहीं होगा. जनता इन्हें BJP के विकल्प के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी.

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मात देने के लिए बना इंडिया गठबंधन की एकजुटता के सामने परीक्षा की एक और घड़ी आ गई है. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में घटक दलों के बीच सीट वितरण फॉर्मूले मे पेंच फंस सकता है. इसकी वजह है कि सपा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए कई राज्यों में जमीन तालाश रही है. ऐसे में कांग्रेस से फिलहाल उसे सहयोग करने की कोई गुंजाइश न के बराबर दिख रही है. अगर ऐसा रहा तो इंडिया गठबंधन की एकता उलझती दिखेगी.

राजनीतिक जानकर बताते हैं कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय दर्जा पाने के लिए यूपी के बाहर होने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर भाग लेगी. इसी कारण सपा उत्तर प्रदेश से बाहर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में तेजी सी लगी है. ऐसे में अब देखना है क्या कांग्रेस सपा को इन राज्यों में सीट वितरण में कोई महत्व देगी या नहीं. आम चुनाव के लिए बना I.N.D.I.A. गठबंधन क्या विधानसभा चुनाव के लिए भी काम करेगा, इस सवाल को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. मध्य प्रदेश में सपा पूरी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है.

'सपा मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव'
मध्य प्रदेश सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल का कहना है कि हमारी पार्टी यहां होने वाले विधानसभा चुनावों में दमदारी से भाग लेगी. हमने सात सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. हमारी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. कांग्रेस के गठबंधन का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे. हमारा हर जिले में संगठन हैं. सभी जिलों में विधानसभा प्रभारी हैं. उन्होंने बताया कि हमने सीधी, रीवा, दतिया, सिंगरौली, छतरपुर, भिंड जिले में हमने उम्मीदवार उतार दिए हैं. रीवा जिले में अखिलेश यादव 27 सितंबर को चुनावी प्रचार के लिए भी आ रहे हैं.

'छत्तीसगढ़ में 40 सीटों पर सपा उतारेगी उम्मीदवार'
सपा छत्तीसगढ़ में भी तकरीबन 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. यहां के प्रदेश अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है. हमने 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है. हमारे यहां से पार्षद और सभासद रह चुके हैं. हमारा संगठन जमीन पर है. कांग्रेस से गठबंधन का निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष 15 अक्टूबर को प्रचार के लिए आने वाले हैं. सपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि हमारी पार्टी की तरफ पूरा प्रयास है कि विपक्षी एकता का संदेश होने वाले विधानसभा से भी जाना चाहिए. इसलिए जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां कांग्रेस को सपा का सहयोग करना चाहिए. वैसे सपा 2003 के विधानसभा चुनाव में सात सीटें जीत चुकी है. सपा ने 230 में से 161 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे, जिनमें से 7 को जीत मिली थीं.

सपा नेता ने बताया कि छतरपुर, चांदला, मैहर, गोपदबनास, सिंगरौली, पिपरिया और मुल्ताई सीट पर सफलता मिली थी. इसके बाद 2018 में भी हमें एक सीट पर सफलता मिल चुकी है. मध्य प्रदेश में हमारा संगठन पहले से है, इसलिए पार्टी ने यहां चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो हम वहां 2003 से चुनाव लड़ रहे हैं, इसके बाद 2018 में भी चुनाव में हमारे उम्मीदवार मैदान में थे. इसलिए वहां भी हमारे संगठन की मौजूदगी है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में सपा अपने संगठन को विस्तार देने के लिए कुछ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. अलवर और कुछ अन्य सीटों पर पिछड़ा वर्ग वोटर की संख्या ठीक ठाक है. खास तौर पर, यादव वोटर भी अलवर में भारी तादाद में हैं.

घोसी उपचुनाव के बाद सपा-कांग्रेस में मतभेद
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन में घोसी विधानसभा उपचुनाव के बाद मतभेद उभरने लगे हैं. इस उपचुनाव के परिणाम के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक बयान में कहा था कि घोसी में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को जीताया, लेकिन उत्तराखंड के बागेश्वर में सपा ने उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस उम्मीदवार को हराने का काम किया है. इस पर सपा ने भी पलटवार किया. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अब उलाहना देने का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस के किसी नेता ने अखिलेश यादव से बात नहीं की थी, जबकि घोसी में सपा ने कांग्रेस से समर्थन मांगा था. 

सियासी जानकारों का क्या है कहना?
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डाक्टर सीपी राय ने कहा कि लोकतंत्र में कोई कहीं से चुनाव लड़ सकता है. बाकी रही बात मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तो यहां पर इनका कोई जनाधार नहीं है. एक बार मध्यप्रदेश में बहुत पहले इनकी कुछ सीटे आ गई थीं, तब उस समय मुलायम सिंह थे और परिस्थिति भी अलग थी. यह लोग गुजरात और कर्नाटक में चुनाव लड़े, जहां महज दो तीन सौ वोटो में सिमट गए. जहां इनका जनाधार नहीं है, वहां कांग्रेस कोई दबाव नहीं मानेगी.

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रतनमणि लाल कहते हैं कि कांग्रेस सपा को केवल यूपी में एक क्षेत्रीय पार्टी के तौर पर देखती है, लेकिन सपा भी अपने संगठन का राष्ट्रीय फलक पर विस्तार करना चाहती है. कांग्रेस और सपा के बीच में अभी तक कोई भी बात नहीं हुई है. अखिलेश यादव अपनी महत्वाकांक्षा को छिपाना नहीं चाहते. वो अपनी पार्टी को यूपी के सीमा के बाहर भी स्थापित करना चाहते है. जहां उनकी पार्टी की उपस्थित मुलायम सिंह के जमाने से रह चुकी है, वहां पर अपनी पार्टी की मजबूती चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बात मंजूर नहीं है, क्योंकि हर राज्य में अगर वह क्षेत्रीय पार्टी के लिए सीट छोड़ते रहे तो उनका उद्देश्य है कि उनके पास इतने मेंबर हो जाएं कि वह सरकार बनाने का दावा तो कर सकें. क्षेत्रीय पार्टी पर कांग्रेस का ज्यादा विश्वास नहीं है. जेडीएस, शिवसेना और जेडीयू का इधर उधर जाने की चर्चा बनी रहती है.

क्षेत्रीय पार्टियों पर निर्भर नहीं रह सकती कांग्रेस
कांग्रेस के अंदर यह बहुत मजबूत विचार चल रहा है कि हमें अगर 2024 में कोई कदम उठाना है तो अपने दम पर, क्षेत्रीय पार्टियों पर निर्भर नहीं रह सकते. डीएमके और आरजेडी के आलावा कांग्रेस का किसी और पार्टी पर विश्वास नहीं है. अखिलेश यादव इस कमजोरी को जानते हैं. अगर उन्होंने अपने कदम पीछे किए तो कांग्रेस अपने को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करेगी न कि गठबंधन को. अखिलेश पीछे नहीं हट सकते, नहीं तो यूपी में इनकी सीटें घट जाएगी. अखिलेश की पार्टी में विचार हो रहा है कि चार राज्यों में अगर समझौता नहीं हुआ तो वो कहेंगे यूपी हमारे लिए छोड़ दो तो हम इन चारों जगह पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, वर्ना इन जगहों पर भी चुनाव लड़ेंगे.

एक अन्य राजनीतिक विश्लेषक योगेश मिश्रा का कहना है कि इंडिया गठबंधन के लोग अगर विधानसभा में समझौता नहीं करेंगे, तो लोकसभा में इनका कोई असर नहीं पैदा होगा. जनता फिर इन्हें बीजेपी के विकल्प के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी. जिस राजनीतिक पार्टी का स्टेक दांव पर लगा है वो पार्टी लोकसभा में समझौता क्यों करेगी, क्योंकि जो भी इंडिया गठबंधन में पार्टी है सभी क्षेत्रीय दल हैं. सिर्फ कांग्रेस को छोड़कर. अगर यह लोग विधानसभा में आपसी सहयोग से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो इनके गठबंधन की हवा निकल जायेगी.

ये भी पढ़ें: MP Election: नेताओं के पार्टी छोड़ने का BJP पर पड़ेगा असर? नेता ने दिलाई यूपी विधानसभा चुनाव की याद, किया बड़ा दावा

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

यूपी-बिहार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब और कितनी पड़ेगी ठंड, ताजा अलर्ट में चल गया पता
यूपी-बिहार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब और कितनी पड़ेगी ठंड, ताजा अलर्ट में चल गया पता
तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
Diwali Flight Bookings: आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
खूंखार विलेन बनकर Gulshan Grover ने इन फिल्मों में खूब डराया, ओटीटी पर आज ही निपटा डालें
खूंखार विलेन बनकर गुलशन ग्रोवर ने इन फिल्मों में खूब डराया, ओटीटी पर आज ही निपटा डालें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Iphone 16 Series: एप्पल का नया अवतार...शहर-शहर लंबी कतार ! ABP NewsPune News: पुणे में जमीन में समा गया डंपर, सड़क धंसने से इलाके में दहशत | 24 Ghante 24 ReporterIsrael  Hezbollah War : हिजबुल्लाह ने 130 से ज्यादा रॉकेट दागे | 24 Ghante 24 ReporterPublic Interest: अमेरिकी कोर्ट का भारत को समन..बढ़ी टेंशन | US Court Summons India | ABP News | Modi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
यूपी-बिहार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब और कितनी पड़ेगी ठंड, ताजा अलर्ट में चल गया पता
यूपी-बिहार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब और कितनी पड़ेगी ठंड, ताजा अलर्ट में चल गया पता
तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
Diwali Flight Bookings: आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
खूंखार विलेन बनकर Gulshan Grover ने इन फिल्मों में खूब डराया, ओटीटी पर आज ही निपटा डालें
खूंखार विलेन बनकर गुलशन ग्रोवर ने इन फिल्मों में खूब डराया, ओटीटी पर आज ही निपटा डालें
तिरुपति मंदिर में लड्डू का प्रसाद तो वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कैसा है भोग, पढ़ें डिटेल
तिरुपति मंदिर में लड्डू का प्रसाद तो वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कैसा है भोग, पढ़ें डिटेल
पीएफ खाते से एक साल में कितने पैसे निकाल सकते हैं आप? ये हैं नियम
पीएफ खाते से एक साल में कितने पैसे निकाल सकते हैं आप? ये हैं नियम
IND vs BAN: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
BPSC 70th Recruitment 2024: बिहार में होने जा रही है बंपर पदों पर भर्ती, डिप्टी कलेक्टर से लेकर डीएसपी तक भरे जाएंगे इतने पद
बिहार में होने जा रही है बंपर पदों पर भर्ती, डिप्टी कलेक्टर से लेकर डीएसपी तक भरे जाएंगे इतने पद
Embed widget