India First Bullet Train Bhilai Connection: देश की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) बहुत जल्द अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने जा रही है. इस ट्रेन (Train) के रूट के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) तेजी से निर्माण कर रही है. गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन भले ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से होकर ना गुजरे लेकिन इसका यहां से गहरा कनेक्शन है. मिनी इंडिया के नाम से पहचान रखने वाले भिलाई (Bhilai) का लोहा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सप्लाई किया गया है. इस प्रोजेक्ट में 23 पुल बनाए गए हैं. इन पुलों के निर्माण के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के भिलाई स्टील प्लांट यूनिट से बड़े पैमाने पर लोहे की सप्लाई की गई है.


स्टील प्लांट से अब तक 55 हजार 6 सौ टन लोहा भेजा जा चुका है
मुंबई-अहमदाबाद व अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के संचालन के रास्ते में 23 नए पुल बनाए जा रहे हैं. अहमदाबाद से मुंबई हाईस्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजन है जिस पर अब तेजी से काम किया जा रहा है. इस परियोजना के लिए सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा विभिन्न मोटाई के उच्च गुणवत्ता का TMT बार यानी सरिया की आपूर्ति की जा रही है. अब तक गुजरात के अहमदाबाद क्षेत्र में इस परियोजना में चल रही निर्माण कार्य के लिए सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र ने कुल 55,600 टन उच्च गुणवत्ता का सरिया (TMT 500 D ग्रेड) आपूर्ति कर चुका है. यह TMT बार सयंत्र के मर्चेंट मिल तथा आधुनिक इकाई बार एवम रॉड मिल में उत्पादन किया गया है. इस परियोजना में चल रहे निर्माण कार्य के लिए सेल-भिलाई ने 8, 10, 12, 16, 20, 25 और 32 मिलीमीटर मोटाई की सरिया आपूर्ति की है. जिसमें सबसे अधिक मात्रा 25 और 32 मिलीमीटर मोटाई की सरिया शामिल है.


508 किलोमीटर में बन रहे 11 स्टील ब्रिज
बता दें कि, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 508 किलोमीटर का रूट बनाया जा रहा है. इस रूट पर कुल 23 नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें 5 कंक्रीट और 11 स्टील ब्रिज का निर्माण भी शामिल है. बताया जा रहा है कि गुजरात के हिस्से में आने वाले पुलों का निर्माण कार्य काफी तेज किया जा रहा है. इन्हीं पुलों के निर्माण में लगने वाले स्ट्रक्चरल प्रोडक्ट का ऑर्डर सेल को मिला है. सेल भिलाई स्टील प्लांट समेत अपनी अन्य इकाइयों से इसकी सप्लाई भारतीय रेलवे को कर रहा है.


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में बारिश की संभावना, जानिए- आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में हुआ 'भगवान राम' का स्वागत, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़