India vs New Zealand ODI Match: छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है. शनिवर (21 जनवरी) को रायपुर (Raipur) में इंडिया-न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने मैदान पर होंगी. क्रिकेट मैच की दीवानगी खेल प्रेमियों में गजब की देखने को मिल रही है. फैंस ने भांटागांव अंडर ब्रिज में रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की एक विराट तस्वीर बनाई है. तस्वीर को देखने के लिए अब भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार रात से ही लोग देखने पहुंच रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी रायपुर के दीवारों को खूबसूरत बनाने वाले आर्टिस्ट हैं. आर्टिस्ट ग्रुप ने 24 घंटे के भीतर 2 हजार वर्ग मीटर में विराट कोहली की तस्वीर बनाई है. विराट तस्वीर को रिंग रोड में भांटा गांव चौक के पास अंडर ब्रिज पर बनाई है. आर्टिस्टों ने सभी खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ी में स्वागत किया है. करीब 2 दर्जन आर्टिस्टों ने लगातार बिना रुके 24 घंटे में तस्वीर बनाई है. तस्वीर बनाने के बाद आर्टिस्टों ने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है. उन्होंने राज्य के लिए ऐतिहासिक पल बताया.


1 लाख रुपए खर्च कर फैंस ने बनाई तस्वीर


आर्टिस्टों के ग्रुप ने खुद को विराट कोहली का फैन बताया है. एबीपी न्यूज से उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार इंटरनेशनल मैच होने से हमें बहुत खुशी है. खुशी को जाहिर करने के लिए हमने तस्वीर बनाई है. तस्वीर को बनाने में करीब 1 लाख रुपए का खर्चा आया है. हम चाहते हैं कि विराट भाई का 100 शतक पूरा हो जाए. सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले केवल विराट कोहली ही हैं. इसलिए दुआ कर रहे हैं कि रायपुर में भी विराट भाई शतक जमाएं.


कल रायपुर में होगा भारत-न्यूजीलैंड का मैच


गौरतलब है कि आज दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में प्रैक्टिस किया है. कल दोपहर दोनों टीम के बीच दूसरा वन डे मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीम के खिलाड़ी ग्राउंड से कुछ किलोमिटर दूर एक प्राइवेट होटल में ठहरे हुए हैं. खिलाड़ियों को राज्य का पारंपरिक व्यंजन भी खिलाया जा रहा है. 21 जनवरी को मैच के लिए भारी उत्साह है. कल सुबह से ही फैंस का उत्साह नया रायपुर में स्टेडियम के बाहर देखने को मिल जाएगा.