Ind Vs NZ ODI Match: छत्तीसगढ़ को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है. इस लिए रायपुर के स्टेडियम में पूरी तैयारी कर ली गई है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी 12 जनवरी से शुरू हो जाएगी. इसकी घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा मैच के दौरान स्टेडियम के फूड जोन में खाने के दर को भी जारी कर दिया गया है. वहीं टिकट के रेट 300 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक निर्धारित की गई है. 



20 जनवरी को होगा स्टेडियम में प्रैक्टिस 
दरअसल छत्तीसगढ़ में 21 जनवरी को रायपुर के स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाना है. इसके लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम 19 जनवरी को रायपुर पहुंच जाएगी. इसके बाद 20 जनवरी को स्टेडियम में दोनों टीम प्रैक्टिस करेगी. इसके बाद 21 जनवरी को दोनों टीम अपना दूसरा वन डे मैच खेलेगी. इस मैच के दौरान भारी सिक्योरिटी तैनात की जाएगी. पुलिस प्रशासन के अलावा 500 बाउंसर स्टेडियम में तैनात रहेंगे.


इसे मिलेगा सबसे सस्ता टिकट
सोमवार को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस दौरान टिकट बिक्री और खाने पीने के चीजों के दाम के बारे में जानकारी दी गई है. क्रिकेट संघ ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट को आईडी कार्ड दिखाने पर केवल 300 रुपए में टिकट दिया जाएगा. सबसे सस्ता टिकट स्टूडेंट को ही दिया जाएगा. स्टूडेंट वाली टिकट बच्चों के ऑफलाइन मिलेगी. इसके बाद बिना सीट नंबर के टिकट 500 रुपए में शुरू होगी. 1000, 1250 और 1500 रुपए टिकट ऑनलाइन बिक्री होगी. इसके अलावा सिल्वर टिकट 5 हजार रुपए, गोल्ड 6 हजार और 7500 रुपए में टिकट बिक्री होगी.


कबसे होगी टिकट की बुकिंग
क्रिकेट संघ ने बताया है कि पेटीएम के जरिए दर्शक 12 जनवरी से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. पहले 3 दिन के टिकट कुरियर के जरिए भेजा जाएगा. वहीं स्टूडेंट टिकट करीब 1500 बच्चों को देने का फैसला लिया गया है. वहीं नया रायपुर स्थिति स्टेडियम में भी टिकट काउंटर खोले जाएंगे जहां से क्रिकेट प्रेमी टिकट बुक कर सकते है. वहीं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है.


50 रुपए में मिलेगा केवल 2 समोसा
इसके अलावा दर्शकों ये खास बात भी बता देते है. इसके अनुसार कोई भी दर्शक अपने साथ खाने पीने की चीजें लेकर स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते है. लेकिन स्टेडियम के अंदर फूड स्टॉल्स होंगे जहां दर्शकों को खाने-पीने की चीजे मिल जाएगी. इसके लिए क्रिकेट संघ ने खाने पीने के दाम की भी जानकारी दी है. क्रिकेट संघ ने बताया कि स्टेडियम में फूड स्टॉल्स में 2 समोसे के लिए 50 रुपए लगेगा, 1 पेटीज 30 रुपए, दो कचौरी 40 रुपए, बर्गर - सैंडविच 50 रुपए, बिरयानी 150 रुपए में और 100 रुपए में छोले चावल दर्शक खरीद सकते है.


आपको बता दें कि पिछले बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में इस ग्राउंड में 1 लिटर पानी के दाम 100 से 200 रुपए में बिकते थे इस लिए दाम पहले से निर्धारित किए गए है. पानी की बॉटल एमआरपी पर ही बिकेगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: एनीमिया मुक्त भारत अभियान में छत्तीसगढ़ पहुंचा इस नंबर पर, पहले पायदान के लिए बस दो लेवल पीछे