Bilaspur : बिलासपुर रेलवे मंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों की भीषण टक्कर का असर अब दिखने लगा है. लगातार कई पैसेंजर ट्रेन रद्द की जा रही हैं. सिंहपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को बिलासपुर रेलवे मंडल ने रद्द कर दिया है. 20 अप्रैल को भी कई पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई हैं. इसके लिए बिलासपुर रेल मंडल ने एक आदेश जारी किया है. इसमें कैंसिल ट्रेन और रूट डायवर्ट होकर चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट है.


सिंहपुर मालगाड़ी हादसे से 16 पैसेंजर ट्रेन रद्द


दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतर गई. इसके कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन बंद हो गया है. इस वजह से बिलासपुर रेलवे मंडल की ओर से लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. इससे गुरुवार को 23 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इसमें से 16 ट्रेन कैंसिल कर दी गईं, 5 ट्रेन देरी से और निर्धारित स्टेशन से पहले ही रुक जाएंगी और 2 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है. 


रद्द की गई गाड़ियां


20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


निर्धारित स्टेशन से पहले समाप्त और देरी से रवाना की गई गाड़ियों की सूची


-20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होगी और अनूपपुर स्टेशन तक जाएगी..
-20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन तक जाएगी.
-20 अप्रैल 2023 को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी.
-20 अप्रैल 2023 को ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-अनुपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08739 की रैक शहडोल स्टेशन से ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के रूप में शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य चलेगी.
 -20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस बिजुरी स्टेशन तक जाएगी. 


मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
 
-20 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते चलेगी.
-20 अप्रैल 2023 को विशाखापटनम से चली ट्रेन नंबर 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लाखोली – रायपुर – नागपुर – जुहारपुरा – इटारसी – बीना – महादेव खेड़ी के रास्ते चलेगी.


ये भी पढ़ें :- Acid Attack in Marriage: दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक, बिजली गुल होते ही मंडप में मची चीख-पुकार, 14 अन्य लोग भी झुलसे