Railway News: अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है, इन ट्रेनों को किया गया रद्द
Train Update: छत्तीसगढ़ रेलवे विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. विभाग ने 24 यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है.
Chhattisgarh train cancel: अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने की सोंच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. छत्तीसगढ़ रेलवे की ओर से जारी एक आदेश ने 30 ट्रेनों को प्रभावित किया है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है. उनमें 24 यात्री ट्रेनें शामिल है, जबकि पांच ट्रेन डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी, तो वहीं एक और ट्रेन निर्धारित लक्ष्य से पहले रुक जाएगी.
इस वजह से रद्द हुईं ट्रेनें:
यात्री ट्रेन रद्द के पीछे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा है कि अधोसंरचना विकास के अंतर्गत न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इसलिए 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया. जबकि कई ट्रेन डायवर्टेड रुट से चलाने का निर्णय रेलवे विभाग की ओर से लिया गया है.दरअसल देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. इसी समय लोगों का आना जाना ट्रेनों में सबसे ज्यादा होता है और इस तरह ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि देश में सबसे सस्ता यातायत रेलवे को ही माना जाता है. लेकिन जिस तरह से ट्रेन कैंसिल हो रही है. यात्रियों को अब दूसरे यातायात के साधनों पर जोर देना पड़ेगा तो यात्रियों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. इससे यात्रियों के नाराजगी का रेलवे को सामना करना पड़ सकता है.
ये गाड़िया होंगी कैंसिल:
01. दिनांक 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
02. दिनांक 21 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2023 तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
03. दिनांक 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
04. दिनांक 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
05. दिनांक 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
06. दिनांक 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
07. दिनांक 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
08. दिनांक 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
09. दिनांक 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10. दिनांक 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11. दिनांक 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर–इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12. दिनांक 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13. दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी.
14. दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी.
15. दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16. दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17. दिनांक 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18. दिनांक 30 सितम्बर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
19. दिनांक 27 व 29 सितम्बर 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20. दिनांक 29 सितम्बर व 01 अक्टूबर 2023 को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
21. दिनांक 01 व 03 अक्टूबर 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22. दिनांक 02 व 04 अक्टूबर 2023 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
23. दिनांक 28 सितम्बर 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
24. दिनांक 30 सितम्बर 2023 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
डायवर्ट रूट से चलने वाली गाडिया
01. दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी.
02. दिनांक 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी.
03. दिनांक 30 सितम्बर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी.
04. दिनांक 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी.
05. दिनांक 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी.
गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियाँ
01. दिनांक 21 सितम्बर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त/प्रारम्भ होगी तथा झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर में CM बघेल ने किया गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ, नक्सल पीड़ित महिलाओं को मिला रोजगार