Chhattisgarh News: भारतीय रेलवे लगातार पुनर्विकास और कनेक्टिविटी कार्य लगातार जारी है. इन विकास कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों को आवागमन को रद्द करना पड़ता है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के रूपोंद-झलवाड़ा सेक्शन में, तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम किया जायेगा. इसके लिए कुछ गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहेगा. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए, बिलासपुर रेल मंडल ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है.


दरअसल रेलवे प्रशासन के जरिये, अधोसंरचना विकास (Infrastructure Development) के सभी कामों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच बिलासपुर रेल मंडल के रूपोंद-झलवारा से गुजरने वाली ट्रेनें 8 दिन के लिए प्राभावित रहेंगी. रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि, "रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी के कामें में नॉन इंटरलॉकिंग का कम 6 फरवरी से 09 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद इंटरलॉकिंग (एनआई) काम 10 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जायेगा. काम पूरा होते ही गाड़ियों के आवागमन फिर से शुरू कर दिया जाएग.


 


रद्द होने वाली गाड़ियों की यह है सूची


 



  • दिनांक 6, 8 और 13 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


 



  • दिनांक 7, 9 और 14 फरवरी 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


 



  • दिनांक 4, 8 और 11 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


 



  • दिनांक 5, 9 और 12 फरवरी 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


 



  • दिनांक 9 और 11 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


 



  • दिनांक 6, 11 और 13 फरवरी 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


 



  • दिनांक 08 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


 



  • दिनांक 10 फरवरी 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


 


यह भी पढ़ें:


Chhattigarh News: बीजापुर में जारी है नक्सलियों का तांडव, निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों में लगाई आग


Chhattisgarh News: नक्सली संगठन को लगा बड़ा झटका, दंतेवाड़ा में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण