बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही थी.लेकिन अब रेलवे ने छत्तीसगढ़ में यात्रियों की सुविधा के लिए सुविधाओं में विस्तार किया है.छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई.रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन नई ट्रेन और त्योहारी सीजन के लिए अतिरीक्त कोचों की व्यवस्था की.इससे एक लाख से अधिक यात्रियों को ट्रेन में रिजर्व सीट मिलीं.
ट्रेनों में लगाए जा रहे है अतिरिक्त कोच
दरअसल पिछले साल गर्मी छुट्टी और त्योहारों के मौसम के दौरान अत्यधिक भीड़ को देखने को मिली थी.इसलिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस लिए रेलवे ने अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है.इसके अनुसार अलग अलग ट्रेनों में 24 स्थायी व दो हजार से अधिक अस्थायी कोच लगाए गए.इससे 1.20 लाख से अधिक यात्रियों को कनफर्म/आरक्षित बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.इससे अब यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
एक साल में 3 नई ट्रेन की सौगात
12 महीने के भीतर रेलवे ने छत्तीसगढ़ में तीन नई ट्रेन की सुविधा दी है.साल के अंतिम महीने में बिलासपुर -नागपुर-बिलासपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है.इससे पहले अंबिकापुर-निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस और इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की गई है.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत से छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.इसमें सबसे खास वंदे भारत एक्सप्रेस है.क्योंकि मध्य भारत की यह पहली वंदेभारत ट्रेन है जो महाराष्ट्र और छतीसगढ़ राज्य को जोड़ रही है.
रेलवे ने इन स्टेशनों में सुविधाओं का विस्तार करेगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 318 स्टेशनों में सुविधाओं का अलग अलग श्रेणी विस्तार किया जा रहा है.इसमें छत्तीसगढ़ के 3 स्टेशन बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन को एनएसजी-2 श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा एनएसजी-3 श्रेणी के रायगढ़, गोंदिया, चांपा, राजनांदगाव और भाटापारा स्टेशन को शामिल किया गया है. एनएसजी-4 श्रेणी के 14 स्टेशन भिलाई पावर हाउस, भंडारा रोड, अनुपपुर, कोरबा, शहडोल, अंबिकापुर, इतवारी, पेंड्रारोड, उमरिया, चांदापोर्ट, रामटेक, कामठी, छिंदवाड़ा और डोंगरगढ़ है.बाकि एनएसजी-5 श्रेणी के 30 स्टेशनों सहित एनएसजी-6 श्रेणी के 156 स्टेशन,एचजी-2 श्रेणी और एचजी-3 श्रेणी के 110 स्टेशन अवस्थित हैं.
ये भी पढ़ें