Korba: कोरबा जिले में एक साल बाद पैसेंजर ट्रेन बहाल, गेवरा स्टेशन तक चलेंगी दो रेलगाड़ी, जानें पूरा शेड्यूल
Korba Railway Network: कोरबा जिले की मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने गेवरा रोड स्टेशन तक दो गाड़ियों को चलाने को मंजूरी दे दी है. इनका परिचालन 23 जून से किया जा रहा है.
Korba News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रेलवे की यात्री सेवाएं बहाल हो रही हैं. 23 जून से दो जोड़ी मेमू और पैसेंजर स्पेशल (Passenger Special) का गेवरा रोड (Gevra Road) स्टेशन पर फिर से ठहराव शुरू हो जाएगा. एक साल से भी अधिक समय से रेल सुविधाओं को लेकर परेशान कुसमुंडा-दीपका, बलगी, हरदीबाजार समेत अन्य क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकेगी.
रेलवे प्रशासन से जारी जानकारी के अनुसार गेवरा रोड स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों की मांग और उनकी बेहतर यात्रा सुविधा के लिए 2 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों के परिचालन का विस्तार गेवरा रोड स्टेशन तक किया जा रहा है. अब ये गाड़ियां गेवरा रोड स्टेशन तक चलेंगी. इस सुविधा की उपलब्धता से इस क्षेत्र के लोगों को गेवरा रोड स्टेशन से ही यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी.
पैसेंजर स्पेशल का यह है रूट
ट्रेन संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बिलासपुर से 23 जून से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा. यह गाड़ी बिलासपुर से 9:35 बजे प्रस्थान करेगी और 11:35 बजे कोरबा व 12:00 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी. बाकी स्टेशनों में इसकी समय सारिणी पहले जैसी रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से 23 जून से आगामी सूचना तक किया जाएगा. यह गाड़ी गेवरा रोड से दोपहर 1:10 बजे छूटेगी और दोपहर 1:30 बजे कोरबा और दोपहर 3:40 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी. शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी.
मेमू पैसेंजर ट्रेन का रहेगा यह टाइम-टेबल
गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रायपुर से 23 जून 2023 से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा. यह गाड़ी रायपुर से दोपहर 1:50 बजे छूटेगी और शाम 5 बजे बिलासपुर, शाम 7:05 बजे कोरबा और शाम 7:30 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी. बाकी स्टेशनों में इसकी समय सारिणी पहले जैसी रहेगी. गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से 24 जून से आगामी सूचना तक किया जाएगा. यह गाड़ी गेवरा रोड से सुबह 6:30 बजे निकलेगी और 6:45 बजे कोरबा, सुबह 8:50 बजे बिलासपुर और सुबह 11:25 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी. बाकी स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी.
आज दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई के मध्य अपग्रेडेशन कार्य के तहत कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक 23 जून को रात 1 बजे से सुबह 6:40 बजे तक लिया जाएगा. जिसमें गर्डर लॉन्चिंग और रोड अंडर ब्रिज के बॉक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा. इस अपग्रेडेशन का काम समपार फाटक सुपेला गेट पर किया जाएगा. इस काम के चलते गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को कोरबा से रद्द रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस भी 22 जून को इतवारी से रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया कबसे होने वाली है बारिश