Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से होकर गजरने वाली 19 ट्रेनों (Rail) को रेलवे प्रशासन ने 12 दिनों के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे (Railways) ने कारण बताते हुए कहा है कि हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का काम चल रहा है. इस दौरान सक्ती स्टेशन की रिमॉडलिंग और चौथी लाइन से जोड़ने का कामकिया जाएगा. रेलवे को यह काम पूरा करने में 22 अगस्त तक का समय लगेगा.


10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर, रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके बाद 9 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. वहीं, 10 से 23 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 9 से 21 अगस्त, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस,  इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


इन गाड़ियों को किया गया है रद्द
9 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 10 अगस्त को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 10 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल  एक्सप्रेस, 13 अगस्त रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद  एक्सप्रेस, 12 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 13 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 14 अगस्त को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 16 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला भुवनेश्वर- एक्सप्रेस और 10 तारीख को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.


ये गाड़ियां देरी से चलेंगी
12 अगस्त को 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से रवाना होगी. 12 अगस्त को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस  राजेंद्रनगर चार घंटे और 30 मिनट देरी से रवाना होगी. वहीं, 10 से 22 अगस्त तक सक्ती रेलवे स्टेशन के स्थान पर जेठा पैसेंजर हाल्ट में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी.


हाल ही में सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखी थी चिट्ठी
ट्रेनों के रद्द होने और ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 7 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. सीएम भूपेश बघेल ने  अनुरोध करते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किए जाने से राज्य की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र और दुराअंचल क्षेत्रों से से सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम बघेल ने पत्र में यह भी जिक्र किया था कि वह रेल मंत्री को भी इस बात से अवगत करा चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस है.


ये भी पढ़ें- Jashpur: हाथियों के आतंक से बेबस हुआ जशपुर प्रशासन, लकड़ी लेने जंगल गए बुजुर्ग को कुचलकर मारा