Indian Railways: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जुड़े यात्रियों के लिए अहम खबर है. नागपुर रेल मंडल (Nagpur Railway Division) के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन में विद्युतीकरण और भंडारा रोड स्टेशन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलाकिंग (Non Interlocking) का कार्य दिनांक 06 से 12 जनवरी, 2022 तक किया जाएगा. उसकी वजह से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा और इस खण्ड में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है .
रद्द होने वाली गाड़ियां
- दिनांक 07 से 11 जनवरी, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- दिनांक 07 से 11 जनवरी, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द.
- दिनांक 07 से 11 जनवरी, 2022 तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द.
- दिनांक 07 से 11 जनवरी, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- दिनांक 06 से 10 जनवरी, 2022 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड–इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 07 से 11 जनवरी, 2022 तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द.
- दिनांक 07 से 11 जनवरी, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द.
- 08- दिनांक 07 से 11 जनवरी, 2022 तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ी
दिनांक 08 जनवरी, 2022 को 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस को नागपुर एवं भंडारा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच 35 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.
रेलवे प्रशासन की अपील-आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे विकास कार्यों से होनेवाली असुविधा पर रेल प्रशासन रेल यात्रियों से सहयोग की आशा करता है.