Indian Railways: छत्तीसगढ़ में रेल मुसाफिरों का टेंशन बढ़ गया है. पहले लगातार ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को टिकट तक कैंसिल कराना पड़ा. लेकिन इतने से ही यात्रियों की परेशानी खत्म नहीं हुई है. अब ट्रेन 4 से 5 घंटे तक की देरी से चल रही है. पहले दोपहर दो बजे रायपुर पहुंचनेवाली ट्रेन अब शाम 5 बजे पहुंच रही है. ट्रेन कैंसिल होने के कारण यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.


कुछ दिन पहले ही रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरनेवाली 17 ट्रेन को करीब एक महीने के लिए रद्द कर दिया है. सूची में पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. अब रेलवे ने बताया है कि पेयरिंग रैक के देरी से पहुंचने के कारण कई गाड़ियां देरी से रवाना होंगी. रायपुर रेलवे मंडल ने बताया है कि पेयरिंग रैक के देरी से पहुंचने के कारण कई गाड़ियां अपने प्रारम्भिक स्टेशन से विलंब से रवाना होंगी. 


Surguja के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कभी अव्यवस्थाओं का था बोलबाला, अब बदल रही तस्वीर


देर से रवाना होनेवाली ट्रेन



  • आज दिनांक 06 मई 2022 को पुणे से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस 05 घंटे की देरी से रवाना होगी.

  • आज 6 मई 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी.

  • आज दिनांक 6 मई 2022 को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 04 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी.

  • आज दिनांक 06 मई 2022 को शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 04 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी.

  • आज दिनांक 06 मई 2022 को भोपाल से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

  • कल दिनांक 07 मई 2022 को अहमदाबाद से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 05 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी.


Chhattisgarh: लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर बरसे CM भूपेश बघेल, पटवारी, DFO, रेंजर समेत 4 सस्पेंड