Raipur Train News: भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के बीच चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 23 में से छह ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री से उन 23 यात्री ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू करने का आग्रह किया था जो ट्रैक रखरखाव के काम के कारण रुकी हुई थीं.


वहीं  सीएमओ ने बताया कि  रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस समेत छत्तीसगढ़ में छह ट्रेनों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है.



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने 23 ट्रेनें बंद करने का दिया था आदेश


बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने 23 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 24 अप्रैल, 2022 से अगले एक महीने के लिए छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री वैष्णव से टेलीफोन पर बातचीत में इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया. उन्होंने रेल मंत्री से जनहित को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का आग्रह किया. राज्य सरकार के मुताबिक इन ट्रेनों की सेवाएं बंद होने से पहले यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है.


इन ट्रेनों की हुई बहाली 


रायपुर रेल मंडल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस), 12807/12808 विशाखापटनम्-निजामुद्दीन-विशाखापटनम् (समता एक्सप्रेस) और 12771/12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के परिचालन को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया गया है.



मार्च में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया था आदेश


वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार, मार्च 2022 में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी इसी तरह के आदेश से कुल 10 ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने 5 अप्रैल को रेलवे को पत्र लिखकर उपरोक्त ट्रेनों का संचालन जारी रखने का अनुरोध किया था लेकिन राज्य सरकार के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया गया था.


ये 17 ट्रेन अभी भी रद्द हैं



  1. गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 25 ,28 अप्रैल एवं 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को रद्द रहेगी

  2. गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एल टी टी से दिनांक 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी

  3. गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 26 अप्रैल एवं 3, 10 17 मई को रद्द रहेगी

  4. गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद्द रहेगी

  5. गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी

  6. गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द रहेगी

  7. गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी

  8. गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 3,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी

  9. गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद्द रहेगी

  10. गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी

  11. गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी

  12. गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी

  13. गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी

  14. गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी

  15. गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी

  16. गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी

  17. 18237 कोरबा अमृतसर रद्द रहने के कारण गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली-यूपी सहित तमाम राज्यों में आज क्या Petrol- Diesel फिर हो गया महंगा? चेक करें अपने स्टेट की Fuel की नई कीमत


Chhattisgarh News: 'मेरी मौत तुझे तेरी शादी का गिफ्ट है', दीवार पर लिख युवक ने लगा लिया मौत को गले