Indian Railways: छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों की परेशान बढ़ती ही जा रही है. अब फिर से रेलवे ने 4 ट्रेन कैंसिल कर दी है. इसके साथ 3 ट्रेन देर से रवाना होगी और एक ट्रेन का रूट बदला गया है. इस बार रेलवे ने ट्रेन रद्द करने के पीछे तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का कारण बताया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल स्टेशन को तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है. रायपुर रेलवे ने सूचना जारी कर बताया है कि अहमदाबाद-हावड़ा, साईनगर शिरडी-हावड़ा जैसी प्रमुख ट्रेन दो दिन के लिए 21 और 22 मई तक प्रभावित होगी.


रद्द होने वाली गाड़ियां



  • दिनांक 21 मई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • दिनांक 20 मई, 2022 को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी 

  • दिनांक 22 मई, 2022 सांतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी 


देर से रवाना होने वाली गाड़ियां



  • दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 02 घंटे देरी से रवाना होगी

  • दिनांक 21 मई, 2022 को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावडा 4 घंटे देरी से

  • दिनांक 21 मई, 2022 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी 


परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली ट्रेन


दिनांक 21 मई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुरी होकर जाएगी. 


अबतक 40 से अधिक ट्रेन हो चुकी है कैंसिल


गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि के बाद लगातार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेन प्रभावित हो रही है. अबतक 40 से अधिक ट्रेन कैंसिल हो चुकी है. ट्रेन रद्द होने से गर्मियों की छुट्टी और शादी के कार्यक्रम में जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. कम ट्रेन के चलते एक एक ट्रेन में क्षमता से अधिक टिकट की डिमांड हो रही है. यात्रियों की वेटिंग लिस्ट लंबी होते जा रही है.