Women's Junior Hockey World Cup: दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में आयोजित होने वाले जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप (Women's Junior World Cup Hockey) के लिए सोमवार को भारतीय टीम (Indian Team) घोषित कर दी गई. 18 सदस्यीय टीम में झारखंड की 3 खिलाड़ी शामिल की गई हैं. हॉकी झारखंड के प्रमुख भोलानाथ सिंह (Bholanath Singh) ने ये जानकारी दी. भारतीय टीम की कप्तानी लालरेमसियामी को सौंपी गई है, जबकि इशिका चौधरी उप कप्तान होंगी. इस टीम में झारखंड की जिन 3 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, उनमें सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग शामिल हैं. तीनों ही झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं.
18 खिलाड़ियों को चुना गया
बता दें कि, इनमें से सलीमा टेटे टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम में भी शामिल थीं. भोलानाथ सिंह (Bholanath Singh) ने बताया कि भारतीय टीम 28 नवंबर को इस प्रतियोगिता में भाग लेने को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) रवाना होगी. जूनियर भारतीय टीम के 28 खिलाड़ियों का विशेष कैंप बेंगलुरु में चल रहा था, जिसमें से 18 खिलाड़ियों को चुना गया है.
16 टीमें होंगी शामिल
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में नीदरलैंड, कोरिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे हैं. पूल बी में इंग्लैंड, बेल्जियम, कनाडा और उरुग्वे शामिल, पूल सी में अर्जेंटीना, भारत, जापान और रूस हैं जबकि पूल डी में जर्मनी, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका हैं.
रूस के खिलाफ शुरू होगा अभियान
भारतीय टीम 6 दिसंबर को रूस के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी. राउंड रॉबिन लीग में अपने दूसरे मैच में 7 दिसंबर को वह गत चैंपियन अर्जेंटीना से भिड़ेगी. इसके बाद 9 दिसंबर को जापान के खिलाफ उसका मैच होगा। नॉकआउट मैच 10 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच होंगे.
ये है पूरी टीम
पूरी टीम इस प्रकार है-लालरेमसियामी (कप्तान), इशिका चौधरी (उपकप्तान), बिचु देवी खरीबाम (गोलकीपर), खुशबू (गोलकीपर), अक्षता अबसो ढेकाले, प्रियंका, मरीना लालरामनघाकी, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर, रीत, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका,मुमताज खान, संगीता कुमारी, जीवन किशोरी टोप्पो।
ये भी पढ़ें: