Bastar Flight Service: बस्तर वासियों की लंबे समय से मांग आखिरकार 31 मार्च को पूरी हो गयी. रविवार से उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत इंडिगो एयरलाइंस ने नई फ्लाइट सेवा  (IndiGo New Flight Service) की शुरुआत की.


एलाइंस एयर (Alliance Air) के बाद अब इंडिगो ने भी हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर के लिए कमर्शियल फ्लाइट की सौगात बस्तर वासियो को दी. इंडिगो की फ्लाइट रोजाना हैदराबाद से जगदलपुर (Hyderabad to Jagdalpur) और जगदलपुर से रायपुर (Jagdalpur to Raipur) तक की उड़ान भरेगी.


बस्तरवासियों की मांग हुई पूरी


रविवार को हैदराबाद से जगदलपुर पहली बार उतरी फ्लाइट का वाटर कैनन से स्वागत किया गया. 72 सीटर विमान महज 1 घंटे 40 मिनट में हैदराबाद से जगदलपुर पहुंचा. जगदलपुर से रायपुर पहुंचने में भी इंडिगो की फ्लाइट को एक घंटे का समय लगेगा.


उड़ान योजना के तहत नई फ्लाइट की शुरुआत की गई है. ऐसे में विमान का किराया दर भी काफी कम रखा गया है. अब जगदलपुर से राजधानी रायपुर और हैदराबाद के लिए दो फ्लाइट हो गई है. इंडिगो की फ्लाइट नियमित रूप से हर रोज दोनों शहरों के लिए उड़ान भरेगी. वहीं, अलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट फिलहाल सप्ताह में चार दिन की सेवा दे रही है.


नई फ्लाइट सेवा की शुरुआत


बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के ने बताया कि हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर तक विमान सेवा शुरू करने की मांग प्रशासन से लगातार की जा रही थी. कुछ महीने पहले इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी कर्मचारियों ने जगदलपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था. निरीक्षण के दौरान जगदलपुर एयरपोर्ट सभी मानकों पर खरा उतरा. लिहाजा इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने जल्द कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया.


अब  31 मार्च रविवार से इंडिगो की सेवा हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर तक शुरू की गयी है. रविवार को पहले ही दिन हैदराबाद से जगदलपुर के लिए 54 यात्रियों ने उड़ान भरी. वापसी में 32 यात्री जगदलपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हुए. नई फ्लाइट की सौगात मिलने से बस्तरवासियों में काफी उत्साह है.




जानें कब-कब भरेंगी उड़ान?


गौरतलब है कि बीते 12 मार्च को ही एलायंस एयर कंपनी ने जगदलपुर से जबलपुर और जबलपुर से राजधानी दिल्ली तक नई विमान सेवा की शुरुआत की है. हालांकि एलायंस एयर की फ्लाइट सप्ताह में केवल दो दिन ही दिल्ली और जबलपुर के लिए उड़ान भरेगी. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद एलायंस एयर की सेवा भी बस्तरवासियों को नियमित रूप से मिल पाएगी.


12 मार्च को पहली बार जगदलपुर पहुंची फ्लाइट का वाटर कैनन से स्वागत किया गया था. फिलहाल हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर तक शुरू हुई इंडिगो की फ्लाइट नियमित उड़ान भरेगी. वर्तमान में इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट और एलाइंस एयर की दो फ्लाइट की कमर्शियल सेवा बस्तरवासियों को मिल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों एयरलाइंस कंपनी की हवाई सेवा को बस्तरवासियों का अच्छा रिस्पांस मिलेगा.


छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से BJP का अभेद्य किला बनी हुई हैं ये 6 सीटें, क्या कांग्रेस बढ़ायेगी टेंशन?