International Masters League: इंडियन मास्टर्स ने जीता खिताब, फाइनल में सचिन तेंदुलकर की टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
International Masters League: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने खिताब हासिल किया है. इस लीग में कई देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था.

International Masters League Final 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मुकाबला रविवार (16 मार्च) को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला गया. जहां बेहद रोमांचक मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम इंडियन मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया.
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवरों में 148 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडियन मास्टर्स ने 18वें ओवर की पहली बॉल पर ही जीत हासिल कर ली.
अंबाती रायुडू बने जीत के हीरो
इंडियन मास्टर्स की जीत की हीरो अंबाती रायुडू रहे, जिन्होंने 50 गेंद पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेली. वहीं बॉलिंग की बात की जाए तो भारत की तरफ से विनय कुमार और शाहबाज नदीम ने बेहद घातक गेंदबाजी की. विनय कुमार ने जहां तीन विकेट चटकाए वहीं शाहबाज नदीम ने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए.
वहीं वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से ड्वेन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा और विलियम्स पर्किन्स महज 6-6 रन बना कर पवेलियन वापस लौट गए.
इन टीमों ने लिया हिस्सा
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन पहली बार किया गया है. जिसमें इंडिया मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स , इंग्लैंड मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स, साउथअफ्रीका मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स की टीमों ने हिस्सा लिया था. इंडिया मास्टर्स की कमान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी. और पहले की सीज़न में इंडिया मास्टर्स ने खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया.
8 मार्च से हुई थी शुरुआत
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 8 मार्च से शुरू हुई थी. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस टूर्नामेंट में दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
ये भी पढ़े
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप पर लगाया गया पहला मोबाइल टावर, जवानों को मिलेगी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

