Raipur News: इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में हंगामे के बाद नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, लिया यह बड़ा फैसला
रायपुर में रविवार को इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बाद स्विमिंग पूल को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया.
![Raipur News: इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में हंगामे के बाद नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, लिया यह बड़ा फैसला International Swimming Pool of raipur sealed for 3 days in chhattisgarh ann Raipur News: इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में हंगामे के बाद नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, लिया यह बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/10718460401ea0854f00581f4121fc36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
International Swimming pool seal for 3 Days: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को इंटरनेशनल स्विमिंग पूल (International Swimming Pool) में जमकर हंगामा हुआ है. हंगामे की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर पुलिस और नगर निगम जोन कमिश्नर मौके पर पहुंचे. स्विमिंग पूल में अव्यवस्था को देख निगम ने स्विमिंग पूल को 6 से 8 जून के सील कर दिया और स्विमिंग पूल संचालक को जल्द व्यवस्था ठीक करने को कहा गया है.
3 दिन के लिए इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल सील
दरअसल रायपुर में जी ई रोड में इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल स्थित है. जहां रविवार दोपहर एक प्रशिक्षण लेने वाली किशोरी के नहीं आने पर पुरुष ट्रेनर ने किशोरी के भाई से गलत ढंग से पूछा. इसके बाद किशोरी के भाई ने अपने घर फोन कर पुरुष ट्रेनरों के गलत आचरण की शिकायत की, इसके बाद किशोरी के परिजन स्वीमिंग पूल पहुंचकर हंगामा करने इसके कुछ देर बाद पुलिस और जोन कमिश्नर मौके पर पहुंच गए. पुरुष ट्रेनर द्वारा किशोरी को लेकर अभद्र टिप्पणी पर माहौल गरम था.पुलिस ने पूल से सभी को बाहर निकाला और सील कर दिया. इसके पीछे अभद्रता के अलावा स्वीमिंग पूल की अव्यवस्था है.
निजी संचालक नियमों का नहीं करते थे पालन
बताया जा रहा है कि इंटर नेशनल स्वीमिंग पूल में रोजाना 700 से अधिक लोग आते है. इनमे लगभग 100 के करीब महिलाएं है और बच्चे शामिल है और नियम के अनुसार हर 10 स्वीमिंग करने आए प्रशिक्षकों के बीच 1 ट्रेनर होना चाहिए.लेकिन नियमों को ताक पर रखकर पूल संचालक ने 100 महिलाओं और बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए एक महिला कोच ही है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिन के लिए पूल को सील कर दिया गया है. पूल में काम करने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अव्यवस्था सुधारी नहीं गई तो 8 जून के आगे भी पूल सील रहेगा.
राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता की तैयारी रुकी
गौरतलब है की ये स्वीमिंग पूल नगर निगम के अधीन है. जिसे निजी ठेकदार संचालन करते है. विवाद के बाद बाद व्यवस्था में सुधार के लिए कहा गया है. लेकिन स्वीमिंग पूल में प्रशिक्षण ले रहे लोगों के पास स्वीमिंग पूल सील होने के बाद प्रैक्टिक के लिए जगह नहीं है. इधर जल्द ही राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता होने वाली है. इसके लिए ट्रायल चल था था ये भी अब रुक गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पूरी व्यवस्था के साथ जल्द स्वीमिंग पूल के शुरू होने की उम्मीद जाता रहे है.
यह भी पढ़ें:
Bastar News: कांग्रेस के पूर्व विधायक के परिवार में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत दो घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)