International Yoga Day: CM भूपेश बघेल 21 जून को 21 हजार लोगों के साथ करेंगे योग, रायपुर में तैयारी
International Yoga Day 2023: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर में तैयारी की जा रही है. एक साथ 21 हजार लोग योग करेंगे. इसके लिए तैयारी चल रही है.
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस बार योग दिवस को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़(Chhattisgarh)में बड़ी तैयारी की जा रही है.रायपुर में पहली बार एक साथ 21 हजार लोगों के साथ योग करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने धरमपुरा स्थित कार्यालय में योग सेंटर संचालकों की बैठक ली है. इसमें योग दिवस की सभी तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.
छत्तीसगढ़ में एक साथ 21 हजार लोग करेंगे योग
दरअसल छत्तीसगढ़ योग आयोग की तरफ बड़ी तैयारी चल रही है. इस साल योग दिवस पर समारोह रायपुर (Raipur) के बड़े जोरा ग्राउंड पर किया जाएगा. आयोजन को तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय योग आयोजन के लिए बैठक हो गई है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग छत्तीसगढ़ में योगाभ्यास करेंगे. राज्य स्तरीय आयोजन में इस साल 21 हजार लोगों का एक साथ योगाभ्यास करने का लक्ष्य है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हजारों लोगों के साथ योग करेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का क्या है थीम?
बता दें कि इस साल योग दिवस(Yog diwas) की थीम ’एक विश्व एक स्वास्थ्य’ रखी गई है. इस दिन योग के माध्यम से ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को प्रोत्साहित किया जाएगा. ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के प्रमुख स्थलों जैसे- ऐतिहासिक, सार्वजनिक महत्व के स्थल, महत्वपूर्ण नदियों वाले स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के शहरों और गांवों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे, वृद्धा आश्रमों में रहने वाले बुजुर्ग सहित कई नव जवान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होकर योगाभ्यास करेंगे.
छत्तीसगढ़ में ये लोग करेंगे करेंगे योग
छत्तीसगढ़ योग-आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी(Anganwadi) और वृद्धाश्रम, सार्वजनिक उपक्रमों, शासन के सभी विभागों के प्रमुख स्थानों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें सरपंच, वार्ड पार्षदों अन्य स्थानीय समुदाय के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक स्वैच्छिक संगठन, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों(Anganwadi Centers), बालाश्रम, वृद्धाश्रम, दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर(Transgender) भी इस आयोजन में शामिल होंगे. इसकी तैयारी के लिए ज्ञानेश शर्मा ने सभी योग सेंटरों(Yog Center) में योगा मेट और चटाई उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए है.