International Yoga Day 2023 News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक साथ 21 हजार लोगों ने योगा किया है. रायपुर के जोरा ग्राउंड में 3 डोम बनाए गए है. जिसमे छोटे बच्चे से लेकर बुर्जुगों ने योग किया है. इसके साथ व्हीलचेयर में बैठकर क्रिकेट प्लेयरों ने योग अभ्यास किया है. इसमें चार राज्यों के व्हीलचेयर क्रिकेट टीम छत्तीसगढ़ आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र  और गुजरात की टीम भी शामिल हुई. छत्तीसगढ़ में पहली बार बड़े स्तर में योग दिवस का आयोजन किया गया है.


रायपुर में 21 हजार लोगों ने एक साथ योग किया
दरअसल 21 जून यानी आज देश में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है. इसी कड़ी में रायपुर के जोरा ग्राउंड में आज सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच हजारों लोगों ने एक साथ योग किया है. छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग की तरफ से राज्य स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होने वाले थे , लेकिन किसी कारण से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल योग अभ्यास करने के लिए नहीं पहुंचे तो योग आयोग और स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में योग अभ्यास कराया गया है.


इन आसनों को करने मिलेगी बीमारियों से मुक्ति
मंच से राज्य के सीनियर योग ट्रेनर छबिराम साहू के निर्देशन में बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया है. इसमें पद्मासन, ताड़ासन, हलासन, अर्धचक्रासन, वज्रासन, धनुरासन, मकरासन, नौकासन, पवन मुक्तासन, भुजंगासन, शवासन, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम जैसे योग के अभ्यास एक साथ किया गया.इस दौरान योग ट्रेनर छविराम साहू ने कहा कि योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि का संयोग है.योग दर्शन में इसे अष्टांग योग भी कहा जाता है. योग से मानसिक और शारीरिक रोग से मुक्ति मिलती है. मन शांत होता है.


CRPF और ITBP के जवानों ने भी किया एक साथ योग
इस बार योग दिवस पर सीआरपीएफ , आईटीबीपी के जवानों की टीम भी आम लोगों के साथ योग करने पहुंची थी. जवानों ने कहा है योग के लिए हिन्दुस्तान में बहुत जोश है. आज आईटीबीपी और सीआरपीएफ की 50 -50 लोगों की टीम योग कर रही है. वहीं व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ में फाइनल मैच खेलने आए गुजरात, आंध्रप्रदेश ,महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीम एक साथ योग कर रही है. हम खिलाड़ी है तो हमारे लिए योग जीवन का पार्ट होता है लेकिन हम जो योग कर सकते है वही योग करते है.


यह भी पढ़े: 22 जून को दुर्ग आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल