न्यू ईयर और क्रिसमस के मौके पर अक्सर लोगों को छुट्टियां मिलती हैं और इन सर्दियों की छुट्टी में वे कहीं न कहीं घूमने की योजना बना लेते हैं. अगर आपका मन छत्तीसगढ़ घूमने का है तो इंडियन रेलवे के इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. इस पैकेज में आप पांच रातों और छ: दिन का टुअर करीब 16 हजार रुपए में कर सकते हैं. यही नहीं इस खर्च में आपको सुबह का नाश्ता और ठहरने की व्यवस्था भी दी जाएगी. आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है हाइलाइट्स ऑफ छत्तीसगढ़ और ये 29 दिसंबर 2021 से उपलब्ध होगा.


इस पैकेज में आपको रायपुर, जगदलपुर और चित्रकूट डैम घुमाया जाएगा. यहां बहुत सी स्पोर्ट्स एक्टिविज भी होती हैं आप उनका मजा भी ले सकते हैं लेकिन इसका पैसा आपको अलग से देना होगा. जानते हैं विस्तार से.


हाइलाइट्स ऑफ छत्तीसगढ़ टुअर पैकेज की खास बातें –



  • यह पैकेज कुल पांच रातों और छ: दिन का है.

  • इसकी शुरुआत 29 दिसंबर 2021 से होगी.

  • अगर आप अकेले सफर करते हैं तो आपको ये टुअर कंफर्ट क्लास में 44850 रुपए का पड़ेगा.

  • दो लोग हैं तो कीमत 22,850 हो जाएगी और तीन लोगों में 16,800 रुपए.

  • इस टुअर के लिए ट्रेन रायपुर से पकड़नी होगी.

  • आपको एसी कमरों में ठहराया जाएगा और ब्रेकफास्ट दिया जाएगा.

  • एसी वाहन में ही साइट सीइंग के लिए ले जाया जाएगा पर यहां ग्रुप के साइज के हिसाब से वाहन की शेयरिंग होगी.

  • किसी भी जगह अलग से घूमने का टिकट, लंच, डिनर, आगे की ट्रिप, गाइड आदि का पैसा आपको खुद देना है.

  • विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में Civil Judge के 123 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


UPTET 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का शेड्यूल, परीक्षा तारीख से लेकर एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख तक, जानें सब कुछ