छत्तीसगढ़: राजनांदगांव गांव के जंगल में मिला IED और हथियारों का जखीरा, नक्सलियों का षड्यंत्र नाकाम
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ पुलिस और आईटीबीपी की टीम ने राजनांदगांव के जंगलों में नक्सलियों के हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसमें आईईडी भी बरामद किया गया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और आईटीबीपी (ITBP) की टीम ने राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. दरअसल, आईटीबीपी और पुलिस की टीम बुढ़ांचापार के जंगल में तलाई अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. हथियारों में आईईडी और नक्सल साहित्य भी बरामद हुआ है.
तलाशी अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस और आईटीबीपी की 38 वीं बटालियन ने चलाया था. साफ है कि नक्सल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि, नक्सलियों के षड्यंत्र को पुलिस और आईटीबीपी ने नाकाम कर दिया है.
In a joint search operation today morning, the 38th Battalion Indo-Tibetan Border Police (ITBP) along with Chhattisgarh Police recovered firearms, IED components and Naxal literature in the jungles of Budhanchapar in Chhattisgarh's Rajnandgaon region: ITBP pic.twitter.com/7mPU2bkvEc
— ANI (@ANI) November 11, 2021
ये भी पढ़ें: