Chhattisgarh Politics: कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी पदाधिकारियों को दिया जीत का मंत्र
लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे.
Chhattisgarh News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर पहुंचने राष्ट्रीय अध्यक्ष का एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेताओं ने स्वागत किया. जिसके बाद सबसे पहले जेपी नड्डा ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन किये और बीजेपी कार्यालय में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की.
बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजापुर में नक्सली हमले में मारे गए उसूल ब्लॉक के बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम के परिवार वालों से भी मुलाकात की और उन्हें जल्द मुआवजा राशि मिलने की बात कहते हुए नीलकंठ ककेम की पत्नी ललिता ककेम को नौकरी भी दिलाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले बास्तानार इलाके में सड़क दुर्घटना में मारे गए बीजेपी के पूर्व सरपंच और जिला महामंत्री के परिजनों से भी मुलाकात की, परिजनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि उनके पति की हत्या की गई है और इसकी जांच होनी चाहिए.
इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जांच कराने के भी आदेश दिए. लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और प्रदेश स्तर के तमाम बीजेपी के नेता मौजूद रहे. हालांकि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाई रखी.
इसे भी पढ़ें:
Surguja News: अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए BJYM ने किया RTO ऑफिस का घेराव, दी ये चेतावनी