Chhattisgarh: जगदलपुर में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, लाखों के जेवर और कैश लेकर भागे
Jagadalpur News: जगदलपुर के पॉश कॉलोनी में एक महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. घर पर रखे लाखों रुपए के जेवरात और 15हजार रु. उड़ा ले गए चोर. इस वारदात के दौरान महिला घर पर अकेली थी.
Jagadalpur Robbery News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के पॉश कॉलोनी में लूट की वारदात से फिर सनसनी फैल गई है. नकाबपोश लूटेरे ने घर में अकेली रह रही महिला को निशाना बनाते हुए तड़के सुबह लूट के वारदात को अंजाम देने के इरादे से घर के पिछले दरवाजे से दाखिल होकर घर की मालकिन को जान से मारने की धमकी देकर इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान घर की मालकिन बाहर टहलने गयी हुई थी और जैसे ही वह वापस घर आई तो घर के अंदर चेहरे पर नकाब और हाथ में लोहे का सरिया लेकर कमरे में मौजूद युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर पहले घर में रखे सोने के हार निकलवाए और फिर नगदी की मांग कर 15 हजार रुपये लूटकर ले गया.
इस चोरी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि इस लूट की वारदात को किसी गिरोह ने अंजाम दिया है, इसलिए पहले ही महिला के घर की रेकी की गई और उसके बाद दो या दो से अधिक लूटेरों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
पहले घर की रेकी कर दिया वारदात को अंजाम
घटना गुरुवार तड़के सुबह की है जब महिला सुबह 3:45 बजे उठकर बाहर टहलने गई हुई थी, इसी दौरान घर के पीछे दरवाजे से एक युवक चेहरे में नकाब लगाकर घर के अंदर प्रवेश कर गया और जब महिला वापस लौटी तो उसे लोहे की रॉड से जान से मारने की धमकी देते हुए लॉकर खुलवाये और लाखो रुपये के सोने चांदी के जेवरात पर अपना हाथ साफ कर दिया. महिला ने बच्चों की फीस के लिए रखे करीब 15 हजार रुपये लूटेरे को डर से दे दिया. इसके बाद महिला के गले पर मौजूद सोने के जेवर भी धमकाकर उतरवा लिए और मौके से फरार हो गया. महिला का मोबाइल भी ले जाकर उसे कुछ दूरी पर फेंक दिया. इधर घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उससे आशंका है कि एक से अधिक लूटेरे मौके पर मौजूद थे.
हालांकि घर के अंदर महिला को केवल एक ही युवक दिखाई दिया. लेकिन जिस तरह से मकान की रेकी की गई और महिला घर में अकेली थी उस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया. उससे इस बात का अंदेशा है कि यह किसी गिरोह का काम है. घटना के बाद सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों ने महिला के घर का बाहर से बंद दरवाजा खोला और तब पूरी वारदात का खुलासा हो पाया. इस मामले को लेकर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि इस लूट की वारदात के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. सीएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही लूटेरे पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- Abujmarh: अबूझमाड़ के आदिवासी बच्चों का इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए सेलेक्शन, छोटे पर्दे पर दिखाएंगे अपना हुनर