Chhattisgarh Politics: जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल, सीएम बघेल बोले- 'अब कर्नाटक की बारी...' पीएम को लेकर कही ये बात
Bhupesh Baghel On Karnataka Election: कर्नाटक के पूर्व सीएम आज कांग्रेस में शामिल हो गए. इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
Bhupesh Baghel On Jagadish Shettar: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक उठा-पटक शुरू हो गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 15 अप्रैल को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और आज उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस राजनीतिक घटनाक्रम से कांग्रेस पार्टी में उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने पार्टी से अपनी नाराजगी व्यक्त की है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदीश शेट्टार के इस्तीफे पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा
दरअसल रविवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी से जगदीश शेट्टार के इस्तीफे पर बयान दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ''बीजेपी में धीरे-धीरे इसी प्रकार के माहौल बन रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री के मित्र ने पार्टी छोड़ दी. उन्होंने (प्रधानमंत्री) अपील भी की फिर भी वो नहीं माने. हिमाचल बीजेपी के हाथ से खिसक गई. अब कर्नाटक की बारी है, वहां 40 प्रतिशत कमीशन से लोग त्रस्त हैं. 10 तारीख का इंतजार कर रहे हैं, ताकि भ्रष्ट सरकार से निजात मिल सके.''
सीएम बघेल का सवाल- बीजेपी शासित राज्यों में ईडी आईटी क्यों नहीं जा रही?
इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ बयान दिया है. उन्होंने इस मामले में फिर से केंद्र सरकार पर सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग और आवाज दबाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि वहां (कर्नाटक में बीजेपी) विधायक के घर में 6 करोड़ रुपए पकड़ा गया. ईडी आईटी क्यों नहीं जा रही है. मध्यप्रदेश में व्यापम भर्ती में कितना बड़ा कांड हुआ था. उसमें ईडी आईटी क्यों नहीं जाती है? सीबीआई क्यों जांच नहीं करती है. हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप अडानी कंपनी पर लगा है. आज तक ईडी या सेबी द्वारा उसको नोटिस तक नहीं दिया जा रहा है.
बीजेपी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हमला
इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जो खिलाफ में बोलते हैं उसे दबा दिया जाता है. कुचल दिया जाता है. अभी-अभी जिस प्रकार से सतपाल मलिक ने जो आरोप लगाया है. एक भी मीडिया में नहीं छापा गया है. उस आरोप का जवाब कौन देगा? ऐसी खबरें दबा दी जाती हैं और जो बोलने वाले हैं उनकी जुबान बंद कर दी जाती है.
इसे भी पढ़ें: