छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. बस्तर वासियों को दिल्ली, मुंबई या कोलकाता के लिए उड़ान सेवा की सौगात मिलने के संकेत हैं. बस्तर (Bastar) में नक्सल मोर्चे पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के लिए सप्ताह में 3 दिन के लिए शुरू की गई इंडिगो (Indigo airlines) की विमान सेवा जल्द ही बस्तर से कॉमर्शियल उड़ान सेवा की शुरुआत करेगी.


इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन की टीम ने हाल ही में जगदलपुर के एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. कॉमर्शियल फ्लाइट शुरु करने के लिए एयरपोर्ट सभी मापदंडों में खरा उतरने के बाद अब प्रबंधन बस्तरवासियों के लिए मुंबई, दिल्ली या कोलकाता के लिए फ्लाइट की सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. वर्तमान में इंडिगो एयरलाइंस की 72 सीटर विमान बस्तर में तैनात अर्धसैनिक बलों के लिए अपनी सेवा दे रही है.


प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जिला प्रशासन 
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि, इंडिगो की टीम ने बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, बस्तर के व्यापारी और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात भी की है. इस आधार पर उनके द्वारा शुरू से पोटेंशियल आंकने की कोशिश की जा रही थी. फिलहाल जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसे जल्द ही इंडिगो प्रबंधन की BOD( बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) की बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. कलेक्टर ने कहा कि उनके द्वारा जल्द ही इंडिगो प्रबंधन को अपनी कॉमर्शियल उड़ान सेवा के लिए प्रस्ताव भेजा जाने वाला है, जिसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो यहां से दिल्ली और मुंबई या कोलकाता के लिए उड़ान सेवा की सौगात बस्तर वासियों को मिल पाएगी.


Durg News: 6 जुलाई को One Home One Tree महाअभियान की होगी शुरुआत, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश


एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा बड़े शहरों से
इधर वर्तमान में बस्तर में एयर एयरलाइंस के विमान जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से राजधानी रायपुर के लिए सेवा दे रही है. इस एयर एयरलाइंस को अच्छा रिस्पांस भी बस्तर से मिल रहा है. वहीं मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से हुए करार के बाद इंडिगो का 72 सीटर विमान बस्तर में तैनात जवानों के लिए सेवा दे रहा है. ऐसे में अगर इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली और मुंबई या कोलकाता के लिए कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत करती है तो निश्चित तौर पर बस्तरवासियों को इसका फायदा मिलेगा, साथ ही  बस्तर एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बड़े महानगरों से जुड़ पाएगा. फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बस्तर से फ्लाइट शुरू करने के पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.


Jashpur News: बाल संप्रेक्षण गृह की खिड़की तोड़कर भागे चार अपचारी बालक पकड़े गए, एक की तलाश जारी