Jagdalpur News: वार्ड के कचरे का ढेर लेकर नगर निगम दफ्तर पहुंचे बीजेपी पार्षद, सफाई के मुद्दे पर दिया धरना
जगदलपुर नगर निगम का ध्यान दिलाने के लिए जवाहर नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद ने अनोखा तरीका अपनाया. धन सिंह नायक वार्ड के कचरा का ढेर लेकर निगम दफ्तर पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने रोका तो धरने पर बैठ गए.
Jagdalpur News: जगदलपुर नगर निगम में चल रहे बजट सत्र के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के जवाहर नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद धन सिंह नायक कचरा का ढेर लेकर दाखिए हुए. अपने वार्ड के कचरे का ढेर लेकर पहुंचे पार्षद ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि पहले से ही निगम कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने पार्षद को अंदर जाने से रोक लिया, लेकिन इस दौरान बीजेपी पार्षदों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई. बाद में बीजेपी पार्षद धन सिंह नायक निगम कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए.
समस्या से निगम को ध्यान दिलाने का अनोखा तरीका
कचरा ट्रॉली में लेकर निगम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे पार्षद धन सिंह नायक ने बताया कि वार्ड की सफाई व्यवस्था का मुद्दा शुरू से उठाते आ रहे हैं. वार्ड में पसरी गंदगी और अन्य समस्या की शिकायत पर सुनवाई न होता देख उन्होंने जगदलपुर से रायपुर तक 300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था और वार्ड में फैली गंदगी की जानकारी भी दी थी. इसके बावजूद निगम के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वार्ड की सुध नहीं ली. वार्डवासी नाली और बड़े नालों की सफाई नहीं होने के कारण बदबू और गंदगी से परेशान हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षों से वार्ड में सफाई नहीं हुई है.
वार्ड के कचरे का ढेर लेकर निगम दफ्तर पहुंचे पार्षद
इसलिए वार्ड की समस्या पर ध्यान दिलाने के लिए बजट सत्र में खुद नाली की सफाई कर गंदगी को ट्राली में लेकर पहुंचे हैं. हालांकि जैसे ही पार्षद निगम ऑफिस के मेन गेट पर पहुंचे पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोक लिया. बीजेपी पार्षद के मुताबिक वार्ड का कचरा निगम दफ्तर के अंदर डालना चाहते थे ताकि निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी समझ सकें कि वार्डवासी चारों तरफ पसरी गंदगी और बदबू में रहने को मजबूर है. मामले में महापौर सफिरा साहू का कहना है कि जवाहर नगर वार्ड में समय-समय पर निगम के सफाई कर्मचारी नाली और वार्ड की सफाई करते हैं. लेकिन बार- बार पार्षद की तरफ से शिकायत आती है.