Chhattisgarh News: जगदलपुर के केंद्रीय जेल प्रहरी इनेश बख्श का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जेल प्रहरी का शव बाइक से करीब एक किमी दूर बरामद हुआ. मृतक के शरीर पर चोट का निशान नहीं पाया गया है. मुंह पर खून के धब्बे से मामला संदिग्ध हो गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस सड़क हादसे में प्रहरी की मौत बता रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय इनेश बख्श की तैनाती लंबे समय से जेल प्रहरी पद पर थी. घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया है.


नगरनार थाना प्रभारी तामेश्वर चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम मारकेल में अज्ञात लाश देखी गयी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हुई है. मृतक की पहचान केंद्रीय जेल प्रहरी इनेश बख्श के रूप में की गई. पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के मुंह से काफी ब्लड निकला हुआ था. शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे.


खास बात है कि जेल प्रहरी का शव बाइक से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद किया गया है. ऐसे में सड़क हादसे के बाद एक किलोमीटर दूर शव मिलना संदेह को जन्म देता है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये जा रहे हैं. बीती रात से पुलिस हादसा या हत्या के एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.


घटनास्थल से एक KM दूर मिली बाइक


जेल प्रहरी की बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिली है. घटना ने पुलिस को चिंता में डाल दिया है. जेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि जेल प्रहरी इनेश बक्श रात में मारकेल क्यों गये थे. इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं है. पुलिस मृतक जेल प्रहरी के परिजनों का भी बयान दर्ज कर रही है. 


सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती ‘घोटाले’ में प्राथमिकी की दर्ज, जानें क्या है 'भाई-भतीजावाद' रैकेट?