Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में मेडिकल कॉलेज में  एमबीबीएस (MBBS) का एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने परड़ा है. दोनों आरोपियों ने नागपुर मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पर एडमिशन दिलाने के नाम पर जगदलपुर की रहने वाली एक युवती के परिजनों से कुल 22 लाख रुपये की ठगी कर की. इसके बाद चार साल बाद भी एडमिशन नहीं दिलाने से ठगी का शिकार हुई युवती ने बोधघाट थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से अलग-अलग राज्यों से दोनों आरोपी को धर दबोचा है. दोनों ही आरोपी बड़े शातिर तरीके से लोगों को फोन कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.. 


इस तरह करते थे ठगी
जगदलपुर सीएसपी (CSP) हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर की एक युवती ने बोधघाट थाना में मामला दर्ज कराया था. पंकज दुबे निवासी कानपुर और चंद्रशेखर राव निवासी नागपुर इन दोनों ने खुद को मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बताते हुए फोन के माध्यम से संपर्क किया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज नागपुर में MBBS की सीट पर एडमिशन दिलाने के नाम पर अलग-अलग दिनों में ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करीब 22 लाख रुपये की ठगी कर की. इसके बाद लंबे समय तक एडमिशन के नाम पर उन्हें घुमाते रहे.  युवती के परिजनों ने अपने आप को ठगी का शिकार महसूस करने के बाद इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद बोधघाट पुलिस ने साइबर टीम की मदद से एक स्पेशल टीम गठित कर दोनों आरोपी  की पतासाजी की और टीम नागपुर और उत्तर प्रदेश पहुंची और संदेह के आधार पर आरोपियों को पकड़ा.


एडमिशन का देते थे झांसा
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि एक आरोपी जो बीटेक की पढ़ाई किया है और शेयर मार्केट का भी काम करता था. वहीं दूसरा आरोपी चंद्रशेखर राव एक सिविल इंजीनियर और ठेकेदारी का काम करता था. दोनों आपस में मिलकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों की सूची लेकर संबंधित परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबरों पर कॉन्टेक्ट करते थे. वहीं बाद में अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर संबंधित परीक्षार्थी और उनके परिजनों को मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करते थे. मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर उनसे रुपये लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपी को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें-



Chhattisgarh Politics: सड़क को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, रमन सिंह ने सीएम भूपेश से पूछा ये बड़ा सवाल


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासुपर जोन से चलने वाली 74 ट्रेनों का बदला टाइम, लेट लतीफी से मिल सकती है छुट्टी