Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में  2 महीने बाद  नगर निगम में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ, इस हंगामे के बीच नगर निगम अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद धन सिंह नायक को निलंबित कर दिया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सामान्य सभा का बहिष्कार करते हुए नगर निगम से बाहर निकल कर  सीढ़ियों पर बैठकर धरना देने लगे. दरअसल वार्ड के पार्षद धनसिंह नायक ने सामान्य सभा के दौरान निगम सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए वार्ड में साफ-सफाई और विकास कार्यों को ना करने का आरोप लगाया, इस दौरान सफाई सभापति, महापौर और बीजेपी पार्षद के बीच जमकर बवाल हुआ ,जिसके बाद निगम अध्यक्ष ने बीजेपी पार्षद धनसिंह नायक को निलंबित कर दिया.


300 किमी साइकल चलाकर पहुचे थे रायपुर
दरअसल बीजेपी पार्षद धन सिंह नायक ने अपने वार्ड की समस्या को लेकर हाल ही में जगदलपुर से राजधानी रायपुर तक 300 किलोमीटर साइकिल चलाकर राज्यपाल से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई थी. 300 किमी साइकल चलाकर रायपुर पहुंचे पार्षद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन एक बार फिर अपने वार्ड की समस्या को निगम के सामान्य सभा में उठाने के दौरान उन्हें निगम अध्यक्ष ने निलबिंत कर दिया. इस कार्रवाई से नाराज सभी बीजेपी पार्षदो ने निगम सामान्य सभा का बहिष्कार कर दिया और वॉक आउट कर निगम परिसर में धरने पर बैठ गए.


धनसिंह ने लगाया पक्षपात का आरोप
बीजेपी पार्षद धनसिंह नायक ने कहा कि निगम की सरकार बीजेपी पार्षदो से पक्षपात कर रही है, उनके वार्ड में लंबे समय से मूलभूत समस्या बनी हुई है, ना वार्ड में सफाई होती है ना पेयजल की सुविधा है और ना ही किसी योजना का लाभ उनके वार्डवासियों को मिल रहा है. गुरुवार को 2 महीने बाद हुई निगम की सामान्य सभा में इस मुद्दे पर चर्चा करने से नाराज निगम अध्यक्ष ने उन्हें निलंबित कर दिया, धनसिंह नायक ने कहा कि लंबे समय से उनके वार्ड में समस्या बनी हुई है. इसी के चलते उन्होंने 300 किलोमीटर साइकिल चलाकर राज्यपाल से मुलाकात की लेकिन नतीजा विफल रहा , उनके वार्ड की समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है और अब उल्टे उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है.


वार्ड की समस्याओं का किया गया समाधान 
इधर इस मामले में निगम के महापौर सफिरा साहू का कहना है कि बीजेपी पार्षद धन सिंह नायक द्वारा अपने वार्ड की समस्या को लेकर उन्हें अवगत कराने के बाद कुछ हद तक वार्ड की समस्या का समाधान किया गया है, लेकिन आज निगम की सामान्य सभा के दौरान उन्होंने जमकर बवाल किया. उनके सभी सवालों का जवाब देने के दौरान उन्होंने सफाई सभापति और उनसे बहस बाजी की, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है .उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर उनके वार्ड में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और समय-समय पर जेसीबी मशीन से भी उनकी वार्ड की सफाई की जाती है.


बीजेपी पार्षदो ने सामान्य सभा का किया बहिष्कार
महापौर का कहना है कि जानबूझकर बीजेपी के पार्षदों ने निगम के सामान्य सभा को भंग करना चाहा इसलिए हंगामा किया और बहिष्कार कर सामान्य सभा से बाहर निकल गए. इधर नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे का कहना है कि बीजेपी पार्षद धनसिंह नायक के साथ ही अन्य बीजेपी पार्षदों के वार्ड में सभी विकास कार्य अटके हुए हैं, लेकिन निगम सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है, वही इससे पहले भी निगम के सामान्य सभा की बैठक के दौरान अपने वार्ड की समस्या बताने पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते उन्हें आज के सामान्य सभा का बहिष्कार मजबूरी वश करना पड़ा, उन्होंने कहा है कि बीजेपी पार्षद धन सिंह नायक को निलंबित करना निगम अध्यक्ष का गलत फैसला है.


ये भी पढ़ें:


Railway News: रेल कनेक्टिविटी की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित, ये सभी ट्रेनें रहेंगी रद्द


Jammu News: महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर हमला, कहा - ‘शांति बहाल करने के नाटक’ का पर्दाफाश होने जा रहा है