छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo) अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को जगदलपुर (Jagdalpur) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि राहुल गांधी के नेपाल दौरे को लेकर जिस तरह से कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.


कानूनी कार्रवाई बेहद जरूरी-मंत्री
मंत्री ने कहा कि, साथ ही चीन के दूतावास को लेकर भी कई तरह की भ्रामक बातें कहीं जा रही है, जो भारत की सेना का भी अपमान है. साथ ही एक राष्ट्रीय नेता की छवि भी धूमिल हो रही है. ऐसे में जिन लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर इस तरह का भ्रामक पोस्ट किया जा रहा है उनपर कानूनी कार्रवाई बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई को लेकर जगदलपुर के कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, बीजेपी नेता हरिश खुराना और मेजर सुरेंद्र पूनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 






Raipur News: विधानसभा चुनाव की तौयारियों में जुटे सीएम भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री समेत 3 मंत्री हेलीकॉप्टर से जान रहे जमीनी हकीकत


कोर्ट में दर्ज होगी शिकायत-मंत्री
मंत्री ने कहा, आने वाले समय में कोर्ट में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई जाएगी. दरअसल विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान टीएस सिंह देव  बीते 2 दिन से बस्तर में हैं. गुरुवार को समीक्षा बैठक लेने से पहले कोतवाली पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के बारे में अपशब्द कहने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की.


Chhattisgarh: जेसीबी के टायर में हवा भरते वक्त जोरदार ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला