Jagdalpur News: पीएम आवास में कमीशनखोरी का मामला, 7 दिनों बाद भी FIR नहीं, बीजेपी के नेता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
Jagdalpur News: जगदलपुर शहर में पीएम आवास दिलाने के नाम पर कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना पर कमीशनखोरी के आरोप लग रहे हैं. बीजेपी एफआईआर करने की मांग कर रही है.
Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में पीएम आवास दिलाने के नाम पर कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना के द्वारा लगभग 11 लाख रुपये की कमीशन खोरी का मामला सामने आया था. मामले में बीजेपी कार्यकर्त्ता कांग्रेसी पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बोधघाट थाना के सामने बीते 6 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं. इस धरना-प्रदर्शन में गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम खुद जगदलपुर पहुंचकर इस मामले के पीड़ितों से मुलाकात की.
इसकेे उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोप होने के बावजूद भी जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में नजर आ रही है. कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के दबाव की वजह से पुलिस प्रशासन मामले को 8 दिन बीत जाने के बाद भी कांग्रेसी पार्षद पर FIR दर्ज नहीं कर रही है. रामविचार नेताम ने कहा कि इस बात को लेकर सभी पीड़ित पक्षों के साथ न्याय दिलाने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा राज्यपाल से भी मुलाकात कर पीड़ित पक्ष की फरियाद करने की बात कही है. साथ ही अनुसूचित जन आयोग को पत्र लिख कर जल्द एफआईआर कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग भी की जाएगी.
राज्यपाल से भी करेंगे शिकायत
दरअसल पीएम आवास में कमीशनखोरी का मामला उजागर होने के बाद बीजेपी ने आरोपी कांग्रेसी पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उसके बावजूद भी पार्षद पर किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होता देख निगम के नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता संजय पांडे के नेतृत्व में सभी बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. वे जब तक कांग्रेसी पार्षद पर FIR दर्ज नहीं हो जाती तब तक आंदोलन में बैठे रहने की बात पर अढ़े हैं.
बीजेपी के अनिश्चित आंदोलन के 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में न तो पुछताछ के लिए कांग्रेसी पार्षद को थाना बुलाया गया है और ना FIR दर्ज की गई. अब इस मामले को लेकर बीजेपी के बड़े नेता भी धरना स्थल पहुंच रहे हैं. पीड़ितों से मिलने पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है.
मुख्यमंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
इधर कांग्रेसी पार्षद के कमीशनखोरी के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने 2 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान इस मामले की जांच करवाने की बात कही थी. उन्होंने जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करने की भी बात कही है. लेकिन मुख्यमंत्री के जांच के आदेश देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशनखोरी का मामला, अब सीएम बघेल ने दिया ये बड़ा बयान
Bastar: पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने को लेकर कमीशनखोरी का मामला, अब बीजेपी ने दिया ये अल्टीमेटम