Chhattisgarh: IPS अधिकारी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता को गुटखा खाना पड़ा महंगा, जमकर हुआ बवाल
Congress worker Beaten By IPS: जगदलपुर शहर में आईपीएस अधिकारी द्वारा मारपीट को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर जमकर बवाल किया. मामले की जांच के बाद ही एसपी को रिपोर्ट सौंपा जाएगी.
Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को आईपीएस अधिकारी के सामने गुटखा खाना महंगा पड़ गया. अधिकारी ने नाराज होकर कांग्रेसी कार्यकर्ता को लात मार दिया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता ने सांसद प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दी. कोतवाली पहुंचे सांसद प्रतिनिधि की भी आईपीएस अधिकारी से बहस बाजी हो गई. इसके बाद थाना प्रभारी के सामने आईपीएस अधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि को भी तमाचा जड़ दिया. देखते ही देखते माहौल बिगड़ने लगा. जिसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी कोतवाली पहुंचे.
उन लोगों ने थाना का घेराव कर आईपीएस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान खुद कांग्रेस जिला के अध्यक्ष और इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष समेत निगम अध्यक्ष और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. जगदलपुर सीएसपी आईपीएस पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर अढ़ गए. फिलहाल इस मामले में बस्तर एसपी के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बाद कांग्रेसी कोतवाली से वापस लौटे.
कोतवाली परिसर में की मारपीट
जगदलपुर में CSP पद पर पदस्थ ट्रेनी आईपीएस विकास कुमार अपने बस्तर पोस्टिंग के बाद से सुर्खियों में रहे है. मंगलवार (2 मई) को भी सिटी कोतवाली में विकास कुमार थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौजूद थे. इस कांग्रेसी कार्यकर्ता महेश द्विवेदी भी अपने निजी काम से कोतवाली पहुंचे. गुटखा खाकर कोतवाली में प्रवेश करने से नाराज आईपीएस अधिकारी विकास कुमार ने गुटखा खाने से मना किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता महेश द्विवेदी ने बताया कि एसपी ने गुटखा खाने को लेकर उनके साथ अभद्र व्यवहार की. यही नहीं अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए लात से मारा.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया
जिसके बाद उसके साथ CSP द्वारा किए गए मारपीट की जानकारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव और सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य को दी. सूचना मिलते ही सुशील मौर्य कोतवाली पहुंचे. जहां कार्यकर्ता महेश द्विवेदी पर सीएसपी द हाथ उठाने पर नाराजगी जताई और इसी दौरान थाना प्रभारी के चेंबर में आईपीएस अधिकारी सीएसपी और सुशील मौर्य के बीच बहस हुई. सीएसपी ने सुशील मौर्य को भी तमाचा जड़ दिया. उसके बाद माहौल गर्म होने से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर जमकर बवाल किया. कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पर बैठ गए.
बस्तर एसपी से शिकायत लिखित की गई
यूथ कांग्रेस के साथ ही सभी वरिष्ठ कांग्रेसी भी CSP पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में धरना प्रदर्शन करते रहे. उसके बाद कोतवाली पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि दोनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट की शिकायत बस्तर एसपी से लिखित में की गई है. एसपी ने इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. राजीव शर्मा ने कहा कि पूरी मारपीट की घटना को लेकर कोतवाली में लगे सीसीटीवी फुटेज मौजूद है. इस मामले की जांच करने के बाद एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने कहा कि प्रार्थी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आवेदन प्राप्त हुआ है. ऐसे में आईपीएस अधिकारी से लेकर वहां मौजूद थाना प्रभारी और कांग्रेसियों की भी बयान दर्ज की जा रही है. साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. एडिशनल एसपी ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपा जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.