Chhattisgarh Murder: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में 5 हजार के लिए अपने ही जिगरी दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है. 5 हजार उधारी लेकर वापस नहीं करने के चलते आरोपी ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने जिगरी दोस्त की हत्या कर दी. आरोपियों ने शव को सर्गीपाल के लामिनी के पुलिया के नीचे फेंक दिया. घटना के 1 दिन बाद अज्ञात लाश को देखकर आसपास के लोगों ने परपा पुलिस को इसकी सूचना दी.


सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई. पता चला कि युवक की गला घोंटकर, कैंची और बाइक की चाबी से गोद-गोद कर हत्या की गई. घटना के करीब 4 दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर मृतक के एक जिगरी दोस्त को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.


पार्टी करने के नाम पर बुलाकर की हत्या 


जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शांति नगर वार्ड में रहने वाले शतवंत बराड़ नाम के युवक की लाश सर्गीपाल के पुलिया के पास मिली थी. शुरुआती जांच में युवक की हत्या करने की पुष्टि हुई, जिसके बाद से ही लगातार इस मामले की तफ्तीश की जा रही थी. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से और साइबर टीम की मदद से मामले की जांच की गई. संदेह के आधार पर शतवंत बराड़ के जिगरी दोस्त नरविंदर बावजा को हिरासत में लिया गया. उसने बताया कि बीते 4 अक्टूबर को शतवंत सिंह को उसने सर्गीपाल और लामनी के जंगलों में पार्टी करने के नाम पर बुलाया.


कैंची और बाइक की चाबी गोदकर की हत्या


उसके बाद पुराने लेन-देन को लेकर उनके बीच बहस-बाजी हुई और आवेश में आकर आरोपी ने पहले शतवंत बराड़ का गला घोंटा और उसके बाद उसके साथ मौजूद अन्य 2 साथी जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, कैंची से और बाइक की चाबी से गोद गोद कर उसकी हत्या कर दी. पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी नरविंदर ने बताया कि मृतक शतवंत बराड़ उससे 5 हजार रुपये उधार लिया था. लंबे समय से उसे पैसे वापस नहीं किया था, जिसके चलते उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने के बाद सभी आरोपी को रिमांड में लेकर जेल भेज दिया है.


Chhattisgarh: बस्तर के नक्सलगढ़ में पहुंची फ्री वाई-फाई की सुविधा, 108 गांव के लोगों को मिलेगा इंटरनेट


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बोर्ड टॉपरों को आज से कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी, 125 स्टूडेंट्स को मिला मौका