Jagdalpur News: बिना दस्तावेज व्यापार कर रहे सराफा व्यापारी के घर IT की रेड, जब्त किया लाखों का सोना
Jagdalpur IT Raid: रायपुर की आईटी टीम पारस ज्वेलर्स के मालिक पारस कोचर के घर पर डेरा डालकर बैठी है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही टीम ने सराफा व्यापारी के घर पर दबिश दे दिया था.
Bastar News: बस्तर संभाग के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट के 7 सदस्यीय टीम ने शहर के एक सराफा व्यापारी के घर पर छापा मारा है. बालाजी वार्ड में स्थित पारस ज्वैलर्स के मालिक पारस कोचर के घर पर आईटी की टीम ने दबिश देकर जाच की. अब तक टीम ने 20 किलो सोना और 30 लाख रुपए नगद जब्त किया है. जब्त सोना और नगद से जुड़े कोई भी दस्तावेज सराफा व्यापारी के पास नहीं है. जांच में पता चला है कि सराफा व्यापारी पारस कोचर के द्वारा कच्चे बिल से कारोबार किया जा रहा था.
पिछले कुछ महीने से लगातार आयकर विभाग की टीम इस व्यापारी पर नजर बनाए रखी हुई थी. आखिरकार दुकान और उनके घर में दबिश देकर टीम ने अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि अभी भी टीम की जांच जारी है और कच्चे बिल के कारोबार से और भी सराफा व्यापारियों के जुड़े होने की जानकारी टीम को मिली है.
रायपुर आयकर विभाग की 7 सदस्य टीम ने डाली रेड
पिछले दो दिनों से रायपुर की आईटी टीम पारस ज्वेलर्स के मालिक पारस कोचर के घर पर डेरा डालकर बैठी है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही टीम ने सराफा व्यापारी के घर पर दबिश दे दिया था, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी, शनिवार शाम को इसकी जानकारी बाहर के लोगों को लगी. जानकारी मिली है कि आयकर विभाग की टीम ने कुल 20 किलो सोना और 30 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं और अभी भी जांच जारी है. इस अघोषित संपत्ति के कोई भी दस्तावेज व्यापारी के पास मौजूद नहीं हैं.
अन्य व्यापारियों पर भी अब टीम की नजर
सूत्रों के मुताबिक पारस ज्वेलर्स के मालिक पारस कोचर बीते लंबे समय से कच्चे बिल पर काम कर रहे थे. पारस के तार दूसरे जिले के व्यापारियों से भी जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में लगातार उनसे पूछताछ भी की जा रही है. साथ ही अन्य सराफा व्यापारियों के डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर लगाया ये बड़ा आरोप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को की शिकायत