Jail guard Murder Case Busted: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्रीय जेल के प्रहरी इनोश बख्श की हत्या की गुत्थी नगरनार पुलिस ने सुलझा ली है, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा है, हालांकि पहले  इसे सड़क हादसा बताया जा रहा था, लेकिन इस मामले की जांच में जुटी पुलिस आखिरकार जेल प्रहरी की हत्या करने वाले तीनों आरोपी तक पहुंची और इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जेल प्रहरी ईनोस बख्श द्वारा अपने मोबाइल में बनाये गए  अश्लील वीडियो को डिलीट करने की बात पर विवाद बढ़ने के बाद आरोपियों ने जेल प्रहरी की हत्या कर दी, उसके बाद जेल प्रहरी की मोटर साइकिल लेकर फरार हो गए. जेल प्रहरी के शव से करीब 2 कि.मी दूर मोटरसाइकिल खराब होने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए, पुलिस पहले इसे एक्सीडेंट का मामला समझ रही थी, लेकिन मामले की जांच के बाद जेल प्रहरी की हत्या होना पाया.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी में से एक आरोपी सुरेश बघेल की जेल प्रहरी इनोश बख्श के साथ जान पहचान थी, अन्य दो आरोपी सुरेश बघेल के साथ मिलकर जेल प्रहरी के मोबाइल में वीडियो डिलीट करने को लेकर पहले पिटाई की और उसके बाद सिर पर प्राणघात हमला किया, अधमरे हालत में जेल प्रहरी इनोश को सड़क पर छोड़ दिया, जिसके बाद जेल प्रहरी की सुबह तक तड़पकर मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने तीनों ही आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.


अश्लील वीडियो की बात को लेकर हुआ विवाद
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी उदित पुष्कर ने बताया कि बीते 15 जुलाई को जेल प्रहरी इनोश बख्श की मार्केल के सड़क पर संदिग्ध हालत में लाश मिली थी, प्रथम दृष्टिया पुलिस द्वारा सड़क हादसे में जेल प्रहरी की मौत होने का अंदेशा लगाया जा रहा था, लेकिन मोटरसाइकिल से करीब 2 किलोमीटर दूर शव मिलने से इस मामले की हर पहलुओं से जांच की गई, जांच में पता चला कि नगरनार थाना क्षेत्र के टलनार गांव निवासी आरोपी सुरेश बघेल से जेल प्रहरी इनोश बख्श की कुछ महीने पहले जान पहचान हुई थी.


वीडियो को डिलीट करने को लेकर हुआ था हाथापाई
घटना की रात को इनोश बख्श ने आरोपी सुरेश बघेल और उसके अन्य दो साथी साधुराम और कामेश्वर के साथ मिलकर मार्केल में स्थित सुरेश बघेल के किराए के मकान में शराब पी, इसके बाद जेल प्रहरी के द्वारा कामेश्वर के साथ वीडियो बनाने की बात पर  इनोश बख्श और अन्य तीनों आरोपी के बीच वीडियो डिलीट करने को लेकर बहस बाजी हुई,  उसके बाद इनोश बख्श ने बताया कि कामेश की बहन की भी अश्लील वीडियो उसके पास है, इसके बाद वीडियो को डिलीट करने को लेकर जेल प्रहरी इनोश बख्श  और अन्य तीन आरोपी के बीच हाथापाई शुरू हो गई.


इसके बाद तीनों ही आरोपी ने इनोश बख्श को बुरी तरह से पीटा और उसके सिर पर प्राणघात हमला किया, जिससे सिर पर अंदरूनी चोट आने से इनोश बख्श की हालत गंभीर हो गई, उसके बाद तीनों ही आरोपी ने मार्केल ग्राम की सड़क पर इनोश बख्श को अधमरे  हालत में छोड़ दिया, इस दौरान सुबह तक विनोद बख्श की मौत हो गई.


तीनों आरोपी इनोश बख्श के मोटरसाइकिल को लेकर ओड़िसा की ओर भाग रहे थे और शव से करीब 2 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल से गिर जाने पर गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई, आरोपियों ने वाइजर को तोड़कर सड़क के किनारे गाड़ी को फेंक दिया, और फिर तीनों आरोपी जगदलपुर शहर तक पहुंचे. उसके बाद यहां से सुकमा के रास्ते होते हुए विजयवाड़ा ,तिरुपति और बेंगलुरु चले गए, यहां से तीनों ही आरोपी मुंबई फरार हो गए.


आरोपियों ने हत्या करना किया कबूल 
इधर पुलिस के पूछताछ में तीनों ही आरोपी के बारे में पता चला और इसके बाद पुलिस इन्हें साइबर सेल की मदद से इनके मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू कर दिया. इसके बाद जैसे ही आरोपी वापस सुकमा जिला पहुंचे, तुरंत पुलिस की टीम ने तीनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीनों ही आरोपी ने जेल प्रहरी इनोश बख्श की हत्या की बात कबूल की है.


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जेल प्रहरी ने कामेश की बहन का अश्लील वीडियो अपने पास होने की बात कहते हुए इसे डिलीट नहीं करना बताया, जिसके बाद अश्लील वीडियो को डिलीट करने की बात को लेकर ही विवाद हुआ था, फिर तीनों आरोपी ने मिलकर जेल प्रहरी की हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस ने नई धारा के तहत तीनों ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: आम बजट से है बस्तरवासियों को उम्मीदें, रेल सुविधाओं में विस्तार की लंबे समय से कर रहे मांग