Jagdalpur News Today: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर वासी हालिया दिनों शहर के संजय मार्केट में गुप्ता परिवार में पारिवारिक विवाद के बाद सिरफिरे बेटे के जरिये मां और सगे भाई की हत्या की घटना को भूले नहीं थे, जब इसी तरह की एक और भयावह घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया. 


बीते सोमवार (12 अगस्त) को एक बार फिर जगदलपुर शहर के नकटी सेमरा से इसी तरह की एक और घटना सामने आई है. इस खौफनाक वारदात में एक व्यक्ति ने अपनी मां और मौसेरे भाई के सिर पर वारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.


राशन देने आई मां और भाई पर हमला
बीते एक महीने में जगदलपुर शहर में पारिवारिक विवाद के बाद मां और भाई की हत्या की यह दूसरी बड़ी घटना है. बताया जा रहा है कि  सोमवार (12 अगस्त) को घटित हुई इस वारदात में आरोपी के अकेलेपन ने अपनी सगी मां और मौसेरे भाई की जान ले ली. बीते 3 साल से आरोपी अपने परिवार से अलग नकटी सेमरा गांव में एक मकान में रहता था.  


घटना वाले दिन आरोपी की मां उसे राशन का सामान देने गई थी. इस दौरान मां अपनी बड़ी बहन के बेटे और आरोपी के मौसेरे भाई को साथ ले गई थी. राशन देने के बाद मां और बेटे के बीच विवाद हो गया. इससे आरोपी आवेश में आ गया और उसने पास में ही पड़े एक लोहे के पाइप से बीच बचाव करने आए अपने मौसेरे भाई के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. 


इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोहे के पाइप से आरोपी ने अपनी मां पर भी जानलेवा हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में पुलिस ने घायल मां को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान मां की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने क्या कहा?
बस्तर के एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि बोधघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि नकटी सेमरा गांव में विवाद के चलते आरोपी ने अपनी मां और मौसेरे भाई के सिर पर वार कर दिया है, जिससे आरोपी के मौसेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई है. 


एडिशनल एसपी महेश्वर नाग के मुताबिक, सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल अवस्था में आरोपी की मां चपला दास को डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मां चपला दास की मौत हो गई. 


डिप्रेश में था मां भाई का हत्यारोपी
इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद आरोपी रिक्की दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पड़ोसियों का भी बयान दर्ज किया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी रिक्की दास पिछले 3 साल से नकटी सेमरा गांव के एक मकान में अकेला रह रहा था. उसकी पत्नी और बच्चे करीबन 8 साल पहले उसे छोड़कर चले गए.


आरोपी राजधानी यात्री बस में कंडक्टर का काम करता था, हालांकि अब उसने इस नौकरी को छोड़ दिया था और कोई काम नहीं करता था. घर वालों से अक्सर वह लड़ाई झगड़ा करता था. पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी की पत्नी, बच्चे और मां ने रिक्की दास को अकेले छोड़ दिया था. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला लगा. 


आर्थिक तंगी से परेशान था आरोपी
पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी की मां ने उसे घर से अलग नकटी सेमरा में स्थित मकान में रहने के लिए भेज दिया था. आर्थिक तंगी की वजह से आरोपी रिक्की दास हमेशा गुस्से में रहता था. उसकी मां चपला दास उसे हर हफ्ते राशन देने आती थी.


सोमवार को भी आरोपी रिक्की दास की मां चपला दास बहन के बेटे देवानंद हीरा के साथ उसको राशन देने आई थी. इस दौरान रिक्की दास और उसकी मां के बीच बहस हो गई. आरोपी खुद को अकेला छोड़ने और उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए मां से झगड़ा करने लगा. 


इसी दौरान बीच बचाव करने आए देवानंद हीर पर रिक्की ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने जान लेने की नियत से मां पर भी हमला कर दिया. जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो ई.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
एएसपी ने बताया कि मौके पर तत्काल जीरो में मर्ग कायम हत्या का मामला दर्ज किया गया और घटना को विवेचना में लिया गया. उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. 


एएसपी महेश्वर नाग ने कहा कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. जगदलपुर शहर में पिछले एक महीने में इस तरह के पारिवारिक विवाद के बाद हत्या की यह दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है.


ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का छत्तीसगढ़ में क्या होगा असर? हजारों-करोड़ों की संपत्तियों पर 80 फीसदी अवैध कब्जा