Jagdalpur News: जगदलपुर नगर निगम बना राजनीति का अखाड़ा, बजट और अविश्वास प्रस्ताव पर एक ही दिन की जाएगी वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: जगदलपुर नगर निगम, राजनीति का अखाड़ा बन चुका है. यहां हर दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं. आरोप है कि पहले निगम आयुक्त की वजह से सामान्य सभा का बजट सत्र आयोजित नहीं हो पा रहा है.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नगर निगम में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में है. भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था. अब प्रशासन ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए 11 मार्च की तारीख तय कर दी. बीजेपी जिला कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को बीजेपी पार्षदों और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया.
भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आत्मविश्वास में नजर आ रहे है. दरअसल एक दिन पहले ही बस्तर जिले के बकावंड जनपद पंचायत में कांग्रेसी अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को पारित कराने में बीजेपी सफल हो गई. बीजेपी नेताओं की नजर अब जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष की कुर्सी पर है ,इसके लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है.
11 मार्च को बीजेपी ला रही है अविश्वास प्रस्ताव
दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले भी निगम की महापौर सफीरा साहू और निगम की अध्यक्ष कविता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन वह असफल हो गया, वही विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के साथ ही एक बार फिर बीजेपी आने वाले 11 मार्च को नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है और इस इस बार बीजेपी के पार्षद पूरी उम्मीद जता रहे हैं कि निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जरूर पारित होगा.
दरअसल 48 पार्षदों वाली नगर निगम में कांग्रेस के पास 29 और बीजेपी के पास 19 पार्षद है. निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने दावा किया है कि कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह का फायदा बीजेपी को मिलेगा और कांग्रेस के पार्षद अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में इस बार जरूर वोट करेंगे.
कांग्रेस के नेताओं ने साधी चुप्पी
गौरतलब है कि जगदलपुर का नगर निगम राजनीति का अखाड़ा बन चुका है. यहां हर दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं. आरोप है कि पहले निगम आयुक्त की वजह से सामान्य सभा का बजट सत्र आयोजित नहीं हो पा रहा है. निगम की अध्यक्ष कविता साहू ने 11 मार्च को बजट पेश करने की तारीख तय कर दी थी. अब इसी 11 मार्च के तारीख पर निगम अध्यक्ष कविता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए वोटिंग रख दी गयी है.
खास बात यह है कि इस मामले में कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेसी पार्षदों के बीच इस मामले को लेकर एक बैठक भी हुई है. इस बैठक में क्या निर्णय लिया गया है और कांग्रेस किस रणनीति पर काम कर रही है इस पर कांग्रेस के सभी नेता निगम अध्यक्ष और महापौर सफिरा साहू ने चुप्पी साध ली है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सरकार देगी ये यादगार तोहफा, बाइक और स्कूटी देने का भी एलान