Jagdalpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीते मंगलवार को  2 सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जमीन विवाद को लेकर इन आरोपियों ने दोनों भाइयों की हत्या की साजिश रची, और इसके बाद मौका देखकर उनके ही खेत में धारदार हथियार से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.



इधर घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले की पतासाजी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों ने बताया कि जमीन विवाद में आपसी रंजिश के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है ,और मृतक योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप पर जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर दी.

मौके पर ही हो गई मौत
आरोपियों ने तीर, धनुष ,फरसा, कुल्हाड़ी और डंडे से दोनों भाइयों पर वार कर लहूलुहान कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि इस हत्या के मामले में अभी भी 6 आरोपी फरार है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी करने का दावा पुलिस ने किया है.

लगभग 12 लोगों ने दोनों भाइयों को उतारा मौत के घाट
दरअसल  शहर से लगे कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत इरिकपाल गांव में दो सगे भाइयों की लहूलुहान हालत में उनके ही खेत में लाश मिली थी ,इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई, जानकारी मिलने के बाद तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और दोनों मृतक की पहचान सगे भाई के तौर पर योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप के रूप में हुई, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम छानबीन में लग गई और जांच के दौरान जमीन विवाद के चलते दोनों सगे भाइयों की सुनियोजित तरीके से हत्या की बात सामने आई.

लगातार  उत्पन्न होती रही थी विवाद की स्थिति
कोतवाली के थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि मृतक की बहन ज्योति कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता शंभू नाथ कश्यप ने सन 1993 में पारो, विष्णु, चैनसिंह और वीरेंद्र से जमीन खरीदा था, जिसके बाद करीब 30 सालों से वे अब तक उसी जमीन पर काम करते आ रहे हैं, कुछ साल पहले से चैनसिंह ,विष्णु और उनके कुछ साथियों के द्वारा जमीन हमारा है बिक्री नहीं किए हैं, कहकर उनके परिवार के साथ विवाद करने लगे, और लगातार विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रही.

धारदार हथियार से कर दिया हमला
बीते मंगलवार को दोनों सगे भाई योगेश कश्यप और चंद्रशेखर उनके खेत में काम करने वाले हेमराज और बलवीर के साथ अपने खेत में काम कर रहे थे, और अपने खेत से वापस लौटते वक्त 10 से 12 की संख्या में कुछ लोग अपने हाथों में  धनुष, फरसा, कुल्हाड़ी लेकर योगेश कश्यप और चंद्रशेखर से मारपीट करने लगे और उनके गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया, इतना ही नहीं सभी लोगों ने उनके गले के साथ सिर में भी प्राणघात हमला किया जिससे मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई.

शराब पी कर की हत्या
इधर पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अलग-अलग इलाक़ो से संदेह के आधार पर आरोपी चैन सिंह गागड़े, जितेंद्र उर्फ तुलसीराम नाग,मनीराम नाग,  विष्णु  गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंह गागड़े की पहचान कर घटना के संबंध में उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी और इसके बाद सभी आपस में बातचीत कर सुनियोजित तरीके से दोनो भाइयों की हत्या करने की साजिश रची. उसके बाद योगेश कश्यप और चंद्रशेखर की हत्या कर दी.

फिलहाल आरोपियों को न्यायिक रिमांड लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है और अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, थाना प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली.