Jagdalpur Nagar Nigam Election News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नगरीय निकाय को लेकर भी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. करीब 10 साल बाद यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुई है. सामान्य सीट होने से इस वर्ग में चुनावी मैदान में आने वाले लोगों की लंबी फेहरिस्त है. वहीं बीजेपी- कांग्रेस में भी दावेदारों की लंबी लिस्ट है.
लंबे समय से अपने नंबर का इंतजार कर रहे इन दोनों ही पार्टियों के सामान्य पुरुष नेताओं को 10 साल बाद राहत मिली है. अगर इस बार भी मैदान में सामान्य पुरुष ही चुनावी मैदान में उतरते हैं तो यह 14 साल बाद होगा कि सीधे तौर पर सामान्य वर्ग के पुरुषों के बीच मुकाबला होगा, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में कई ऐसे वर्तमान जनप्रतिनिधि हैं जो इस पद के लिए प्रबल दावेदार भी हैं.
2 बार महिला और 2 बार पुरुष बने मेयर
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के लिए जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डों के सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है. अनारक्षित मुक्त सीट के ऐलान के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी संभावित दावेदारों को टटोलने में जुट गए हैं. फिलहाल इस श्रेणी में कांग्रेस और बीजेपी के सक्रिय सदस्यों को देखते हुए उम्मीदवारों के नाम सोशल मीडिया पर सामने आने भी शुरू हो गए हैं.
दोनों ही पार्टियों के संगठन इस चुनाव को देखते हुए पहले आरक्षण लिस्ट के हिसाब से नाम तय कर लिए थे. साल 2004 में जगदलपुर नगर पालिका से नगर निगम बनने के बाद बीजेपी से गीतेश मल्ल पहली मेयर बनी थीं, उसके बाद साल 2009 के नगरी निकाय चुनाव में मौजूदा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव मेयर बने.
वहीं साल 2014 के चुनाव में ओबीसी सीट होने पर कांग्रेस से जतिन जायसवाल मेयर बने और उसके बाद साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस से सफिरा साहू मेयर चुनी गईं, हालांकि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मेयर सफिरा साहू ने बीजेपी का दामन थाम लिया, जिससे कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा था.
बीजेपी-कांग्रेस में दावेदारों की लंबी लिस्ट
इधर करीब 10 साल बाद सामान्य सीट होने के बाद एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस से उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियों में दावेदारों की काफी लंबी लिस्ट है. इसमें बीजेपी में मुख्य रूप से संजय पांडे, रामाश्रय सिंह, विद्याशरण तिवारी, नरसिंह राव, यशवर्धन राव, योगेंद्र पांडे, सुरेश गुप्ता और अनिल लुक्कड़ शामिल हैं.
इसके अलावा और भी बीजेपी के नेता मेयर के लिए दावेदारी की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो मुख्य रूप से मलकीत सिंह गैदु, राजीव शर्मा, सुशील मौर्य, राजेश राय, उदयनाथ जेम्स और युवा में निकेत झा और अजय बिसाई भी दावेदारी कर रहे हैं. हालांकि, अब दोनों ही पार्टी में हाई कमान किसे टिकट देती है यह देखने वाली बात होगी. दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के अलावा क्षेत्रीय पार्टी और इसके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.