जगदलपुर: पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, बीजेपी ने FIR दर्ज करने की मांग की
आरोप है कि संजय गांधी वार्ड की कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना ने 40 लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 25-25 हजार रुपये ले लिए. लाभ नहीं मिलने पर लोगों ने पार्षद के घर पर हल्ला बोल दिया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी (Cheating) का मामला उजागर हुआ है. आरोप है कि कांग्रेसी पार्षद ने अपने वार्ड वासियों से लाखों रुपए ठग लिए. दरअसल, संजय गांधी वार्ड की कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना ने करीब 40 लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 25-25 हजार रुपये ले लिए.
साल भर बाद भी आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर वार्ड वासियों ने कांग्रेसी पार्षद के घर पर हल्ला बोल दिया. भाजपा ने भी इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेसी पार्षद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग पुलिस से की है. विपक्ष ने कांग्रेसी पार्षद से पीड़ितों की ली गई रकम को वापस करने की मांग की है और धोखाधड़ी पर पार्षद को निलंबित करने के गिरफ्तार करने की मांग की है.
वार्ड वासियों को पार्षद ने लगाया चूना
लोगों ने बताया कि साल 2020 में कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना ने वार्ड के कुछ गरीब लोगों को मकान दिलाने का आश्वासन दिया था और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लेने के लिए 25-25 हजार रुपये की डिमांड की. लगभग 40 गरीब लोगों ने पैसे इकट्ठे कर पार्षद को दे दिए.
आरोप है कि पार्षद ने वार्ड वासियों को केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया. लोगों को ना ही पैसे की कोई पर्ची या पावती दी गयी और ना ही घर कब तक मिलने का कोई आश्वासन मिला. साल भर बाद वार्ड वासी पार्षद से आवास की बात पूछने लगे तो गुमराह करने की कोशिश की. दबाव बनाने पर पार्षद ने राजनीति की धौंस दिखाते हुए पैसे नहीं देने की बात कही और ना ही आवास योजना का लाभ दिलाने को कहा. एक वार्ड वासी ने कांग्रेसी पार्षद से हुई बातचीत की पूरी ऑडियो भी रिकॉर्डिंग कर ली है.
वार्ड वासियों ने जगदलपुर नगर निगम आयुक्त और महापौर से भी मुलाकात की. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. आखिरकार सभी वार्ड वासी पैसे की मांग करने कांग्रेसी पार्षद के घर धावा बोल दिया. वार्ड वासियों का कहना है कि 25 -25 हजार कर कुल 40 लोगों ने रकम पार्षद को दी थी.
भाजपा ने की FIR दर्ज करने की मांग
मामले की जानकारी भाजपा को मिलने के बाद निगम के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता संजय पांडे पीड़ितों से मिलने पहुंचे. संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद ने सत्ता की धौंस दिखाते हुए सीधे-सीधे वार्ड वासियों को चूना लगाया है. पार्षद ने वार्ड के 40 लोगों से करीब 10 लाख रुपए ठगी कर लिये. भाजपा नेता संजय पांडे ने कांग्रेसी पार्षद पर FIR दर्ज करने की मांग के साथ सभी प्रभावित लोगों को रकम वापस दिलाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पार्षद पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वार्ड वासियों के साथ भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेसी पार्षद ने कहा आरोप हैं गलत
कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना आरोपों को बेबुनियाद और विपक्ष की चाल बताया है. उनका कहना है कि इस मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की बात जरूर वार्ड वासियों से कही थी, लेकिन पैसे का लेनदेन नहीं हुआ. जबरन वार्ड के कुछ लोग फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.
अपनी ही संपत्ति का दस्तावेज मांगने पर पटवारी ने मांगी रिश्वत, पहुंच गया सलाखों के पीछे
Ghazipur Bomb Scare: साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के होने का शक