Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने मौसेरे भाई की हत्या कर दी है और अपनी सगी मां को भी सिर पर वारकर लहू लुहान कर दिया है. जगदलपुर में पिछले एक महीने में पारिवारिक हत्या की यह है दूसरी बड़ी घटना है. 


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र के नकटी सेमरा गांव में रहने वाले एक सिरफिरे व्यक्ति ने अपने ही मां के सिर पर जानलेवा हमला कर लहू लुहान कर दिया. वहीं अपने मौसेरे भाई के सिर को पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी, हालांकि घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी ने अपने ही मौसेरे भाई की हत्या क्यों की और अपनी मां पर जानलेवा हमला क्यों किया, इसकी जांच में पुलिस  जुटी हुई है. 
 
हत्या का कारण अज्ञात
बस्तर के एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 112 की टीम को सूचना मिली कि बोधघाट थाना क्षेत्र के नकटीसेमरा गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही मौसेरे भाई की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी है, साथ ही अपनी मां के सिर पर भी प्राणघात हमला कर लहू लुहान कर दिया है. मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घायल महिला को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, वहीं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


एएसपी ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी निवासी देवानंद हीरा के रूप में हुई है, जो आरोपी का मौसेरा भाई है. वहीं आरोपी ने अपनी सगी मां को भी लहूलुहान कर दिया, जिसकी पहचान जगदलपुर शहर के कुमारपारा निवासी चंपा दास के रूप में हुई है.
 
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी रिक्की दास अपने परिवार से अलग नकटी सेमरा गांव में मौजूद घर में रहता है और उसे खाना देने के लिए उसकी मां और मौसेरा भाई उसके पास गए हुए थे. इसके बाद उनके बीच विवाद हुआ, हालांकि विवाद के दौरान आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी, जिसके बाद आरोपी रिक्की दास ने अपने भाई और मां पर जानलेवा हमला किया.


आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान जान बचाकर भाग रहे अपने भाई के सिर को वहां मौजूद एक बड़े पत्थर से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि अपने मां के सिर पर भी जानलेवा हमला किया, सही समय पर पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा तुरंत घायल आरोपी की मां को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. एएसपी ने बताया कि मौके पर मौजूद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें


दंतेवाड़ा में आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला, नाराज लोगों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्का जाम