Viral Video: 'पुलिस हमारा बाप है, आज से गलती नहीं करेंगे', जगदलपुर में आरोपियों का निकला जुलूस
Jagdalpur News: हत्या, चोरी और मारपीट के आरोपियों ने कान पकड़कर अपराध नहीं करने की कसम ली. चोरी और मारपीट के मामले में भी पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Chhattisgarh News: जगदलपुर में पुलिस ने हत्या, चोरी और मारपीट के आरोपियों का शुक्रवार को जुलूस निकाला. आरोपी जुलूस के दौरान "पुलिस हमारा बाप है, आज से गलती नहीं करेंगे" कहते हुए दिखाई दिये. दरअसल, बीते कुछ महीनों से क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा था. चोरी, डकैती और मारपीट के मामलों ने लोगों की नींद हराम कर दी थी. गुरुवार को भी अनुपमा चौक में हत्या का मामला सामने आया था. हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को काफी कम समय लगा.
चोरी और मारपीट के मामले में भी पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आज अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने के लिए कवायद की गयी. हाथों में हथकड़ी पहनाकर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि बीते 11 जुलाई की दरमियानी रात कलयुगी बेटे ने मां और बड़े भाई की हत्या कर दी थी. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
बीच मे अपनी माँ और बड़े भाई का हत्यारा और दोनो तरफ #जगदलपुर शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को #बस्तरपुलिस ने सिखाया सबक, कान पकड़ाकर शहर में निकाली जुलूस....@BastarDistrict @policebastar @BastarPolice @jptripathi2007 pic.twitter.com/rOdiekW801
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) July 12, 2024
पुलिस ने तीन आरोपियों का निकाला जुलूस
कुछ दिन पहले भी संजय मार्केट में युवक पर वसूली के लिए आये 3 बदमाशों ने चाकू और सरिया से हमला कर दिया था. हालांकि युवक की जान बच गयी. घटना के बाद से फरार मुख्य आरोपी को भी आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों का हथकड़ी पहनाकर बस्तर पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला. मकसद बस्तर में अपराधियो के बीच पुलिस का खौफ पैदा करना था. आरोपियों के जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कलयुगी बेटा निकला मां और बड़े भाई का हत्यारा, जगदलपुर डबल मर्डर केस मिस्ट्री का पर्दाफाश