Bastar News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से अभी उम्मीदवारों के नाम जारी नहीं किए गए हैं. वहीं, बस्तर संभाग की एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर (Jagdalpur) में कांग्रेस के दावेदार अपने-अपने नाम को लेकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. तमिलनाडु के कांग्रेस महासचिव और बस्तर (Bastar) जिले के पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद के सामने जगदलपुर विधानसभा सीट के अलग-अलग दावेदारों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस भवन में माहौल भी बिगड़ता नजर आया. 


 कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने मोर्चा संभालते हुए पर्यवेक्षक के सामने दावेदारों के नाम पर लग रहे नारेबाजी को बंद करवाया. इस सीट पर कांग्रेस के दावेदारों पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा और वर्तमान विधायक रेखचंद जैन के समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन जारी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने-अपने विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दावेदारों से फार्म भी मंगवा लिया है. जगदलपुर विधानसभा सीट पर तमिलनाडु के महासचिव को जिले के चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा सीट के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. मंगलवार को पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद जैसे ही राजीव भवन पहुंचे, दावेदारों के नाम पर जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए.


कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर कुछ नहीं बोले श्रीवेल्ला प्रसाद
शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कार्यकर्ताओं को शांत करना चाहा, लेकिन लगातार नारेबाजी के बाद कांग्रेस भवन में माहौल बिगड़ता नजर आया. काफी हंगामे के बाद समर्थकों को शांत करवाया गया. जिसके बाद पर्यवेक्षक ने बंद कमरे में दावेदारों से चर्चा भी की. पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद ने कहा कि उन्हें बस्तर जिले का ऑब्जर्वर बनाया गया है. चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं की और यहां के कार्यकर्ताओं की चुनाव को लेकर कैसी तैयारी है और किन-किन दावेदारों के नाम पर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी समर्थन कर रहे हैं, इन सभी की जानकारी लेने वह आए हुए हैं. हालांकि उन्होंने समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा के दम पर बीजेपी कर रही सरकार बनाने का दवा, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया